पढ़ाई में तेज बनने का असान तरीका- पढ़ाई में तेज कैसे बने? Padhai kaise karen Tips
|
पढ़ाई जरूरी क्यों हैं
गरीब हो या अमीर दोनों की पढ़ाई पर बराबर हक़ है, और हो क्यूँ नहीं क्योंकि पढ़ाई ही तो एक मात्र वह साधन है जिनसे कोई भी अपने सपने को हासिल कर सकता है, और इसके अलावा पढ़ाई करने से ज्ञान, और अच्छे काम करने के लिए प्रेरणा मिलती है, जिससे की हमारा समाज में एक अच्छी पहचान और नाम हो, पढ़ाई की बारे में जितना कहे काम है, एक अनपढ़ व्यक्ति हर वक्त किसी न किसी से ठगे जाते हैं और उन्हें जो चाहिए वो मिल नहीं पते हैं यूं कहे तो उनके हक़ की रोटी भी नसीब से दूर हो जाते हैं , पढ़ाई से ही देश और खुद की नाम रोशन कर सकते हैं, आप अकसर सुने होगे की एक गरीब का बेटा पुलिस बड़े अधिकारी बन गए आखिर कैसे पढ़ाई के द्वारा ही न, नहीं तो और कोई विकल्प तो है नहीं, इसीलिए कहे जाते हैं की कलम में ताकत होती है और ताकत यही है .
आप ही सोचो आप पढ़े- लिखे हैं तब न हमारे ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं और एक अच्छी सीख हासिल कर रहे हैं अगर नहीं पढ़े हुए होते तो कैसे पढ़ते और अच्छी- अच्छी बाते कैसे सीखते. आइये जानते हैं पढ़ाई में तेज कैसे बने? पढ़ाई में तेज होने के टिप्स - How to become fast in studies in hindi? tips to be fast in studies in hindi. जिससे की अच्छी नम्बर आये और अपने जीवन में आगे बढ़ सके।
ये हैं पढ़ाई करने के तरीका -Padhai karne ke tarika
सबसे पहले बात पढ़ने की हो तो पढ़ाई कैसे करें-Padhai kaise kare, पढ़ाई करने के लिए एक जगह सुनिश्चित कर ले और इसे समय समय पर बदलते रहे ताकी आपको ये ना लगे की हम रोज-रोज एक ही चीज को दोहरा रहे हैं .और आस-पास कोई शोर ना हो जिससे की पढ़ाई करने में कोई बाधा उत्पन्न हो. क्योंकि आप जो भी पढ़े बिलकुल ध्यान से पढ़े जिससे कि आप पढ़ने में तेज बने,
पढ़ाई के लिये एक समय का चुनाव क्यों है जरूरी
पढ़ाई में तेज होने के 15 तरीके
1. खुद को पहचाने
हम में से अधिकतर छात्र यही करते हैं की उन्हे यह पता ही नही होता है की उनकी रूचि क्या है? वे कैसे पढ़ाई में तेज बन सकते है? जो की यह भविष्य को लेकर अच्छी नही है इन सब से बचने के लिए सबसे पहले खुद को पहचानना होगा ताकी पढ़ाई के दौरान भी खुद को उसी रास्ते के ऊपर अग्रसर कर सकें। अन्यथा इसका परिणाम तो आप समझ ही रहे होंगे।
वैसे भी एक विद्यार्थी को अपने पसंदीदा विषयों को पढ़ना चाहिए जिनसे उन्हें मन लगा रहे और ऐसा ना हो की एक समय में यह अनुभव हो की वे तो जबरदस्ती ही पढ़ाई कर रहे थे। उन्हे अन्दर से तो कुछ और विषय की पढ़ाई करने का मन था अगर आपके साथ भी ऐसा समस्या है तो आप जहाँ हैं वहीं रूक जाए और थोड़ी देर सोच लें की आपके द्वारा चुने गए रास्ते आपको सफलता की राहों पर लेकर जा रही है अगर हाँ तो बेझिझक इसे लेकर आगे पढ़ सकते हैं। अन्यथा आप अपनी पसंद के विषयों के साथ पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
ये पढ़ें- कम समय में परीक्षा की तैयारी करें
2. समय सारणी का पालन करें
आपने अक्सर देखा होगा की हर सफल व्यक्ति का एक दिनचर्या होती है। जिन्हे पालन करते हुए अपने समय और कार्यों को व्यवस्थित रखते हैं। वैसे ही आप अपने पढ़ाई को समय सारणी के द्वारा सुव्यवस्थित बना सकते हैं बस देरी है एक समय सारणी को बनाना और इसे पूरी ईमानदारी पुर्वक पालन करना,
अगर आप पढ़ाई में कमजोर हैं और चाहते हैं की पढ़ाई में तेज बनना तो समय सारणी बनाते वक्त यह ध्यान रखें की सभी विषयों को बराबर समय दे फिर भी आपको किसी विषय को पढ़ाई ज्यादा समय है तो उसे ज्यादा समय दे सकते हैं क्योंकि पढ़ाई करने का कोई वक्त नही होता है जितनी मर्जी हो उतनी पढ़ाई करें।
अगर आप किसी एक या इससे अधिक विषयों में कमजोर हैं तो पढ़ते वक्त उस विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जिससे सभी विषयों में पकड़ मजबुत और तेज बन सकें।
3. सुबह के समय पढ़ाई करें
खासकर वैसे विद्यार्थी जो पढ़ने के लिए समय कमजोर है और पढ़ाई में तेज बनने के लिए सुबह के समय पढ़ाई जरूर करें क्योंकि सुबह के समय वातावरण सकारात्मक होते हैं साथ में अच्छी नींद के बाद हमारा दिमाग भी बेहतर तरिके से काम करती है। जिसके कारण पढ़ी हुई चीजें आसानी से याद या समझ आती है।
अपने पढ़ाई को और भी बेहतर बनाने के लिए सुबह में पढ़ाई जरूर करें जिससे आपको पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके। जिससे पढ़ाई में तेज बन सकें।
4. कम से कम 4 घंटे रोज पढ़ें
पढ़ाई में तेज बनने के लिए पढ़ाई में वक्त देनी जरूरी है इसिलिए कम से कम 4 घंटे खुद से पढ़ाई जरूर करें, जो की पढ़ाने के लिए बेहतर और उपयुक्त समय माना जाता है। समय सारणी भी ऐसा ही तैयार करें जिसके अनुसार हर विषय को सप्ताह के 6 दिनों के भीतर जरूर पढ़ा जाए और बाकी एक दिन पढ़े हुए विषयों को पुन: अभ्यास के लिए रख सकते हैं।
5. नियमित स्कूल जाएं
कई बच्चे इस वजह से भी पढ़ाई में कमजोर रह जातें हैं क्योंकि वे नियमित स्कूल या कोचिंग नही जा पाते हैं जो की एक गलत आदत या रवैया है। इस तरह से पढ़ाई में पिछड सकतें हैं क्योंकि उनका शिक्षक के द्वारा समझाए गए हल को द्वारा समझने का मौका नही मिल पाता है जिस वजह से क्लास की सारे सहपाठी परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी से पढ़ाई में आगे निकल जाते हैं। ऐसे परिस्तिथियों से बचने के लिए रोजाना या नियमित स्कूल जरूर जाएं जिससे आपका एक भी विषय की हल ना छुटे और आप भी ससमय खुद को अधतन रख सकें।
6. घर पर जरूर पढ़े
अगर पढ़ाई में तेज बनना है तो घर पर जरूर पढ़ें जिससे आप अपने समझ के अनुसार सभी विषयों की तैयारी कर सकें घर पर पढ़ाई करने के लिए समय सारणी तैयार रखें और रोजाना इसे पालन करते हुए पढ़ाई करें।
7. नोट्स बनाए
एक विद्यार्थी को पढ़ाई में तेज बनने के लिए नोट्स बनाना बेहद ही आवश्यक है ताकी वे नियमित किए हुए पढ़ाई का पुर्ण रूप से एक विवरण तैयार कर सकें जिससे आगे या परीक्षा के समय में इसकी मदद लें सकें खासकर उस वक्त इसे पुर्वालोकन करने से पिछ्ले पढ़े हुए या शिक्षक के द्वारा बताए गए हल को पुनः एक बार देख कर समझ सकते हैं।
8. शिक्षक से सवाल पूछें
कई ऐसे बच्चे होते हैं जो पढ़ाई के दौरान डर या शर्मिंदगी के कारण क्लास या स्कूल में अपने शिक्षक से सीधे सवाल नही पूछ सकते हैं जो की एक विद्यार्थी होने के नाते यह आदत ठीक नही मानी जाएगी। ऐसे में सही मायने में पढ़ने वाले विद्यार्थी उसे ही माना जाता है जो अपनी बात को निष्पक्ष रूप से शिक्षक के सामने रखता हो और वे अपने सवाल के हल जानने के लिए उत्सुक रहता हो तभी तो वह किताबी ज्ञान को सही से हासिल कर पाएंगे और वे हर सवालों को आसानी से जवाब दे पाएंगे। आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें अगर पढ़ाई में तेज बननी है तो आपको शिक्षक से सवाल पूछना ही चाहिए या किसी भी तरह की समस्या को उनके द्वारा समझा जा सकता है।
9. विषयों को समझें
पढ़ाई में तेज बनने के लिए सिर्फ पढ़ना ही जरूरी नहीं जा इसके लिए कहीं ज्यादा जरूरी है विषयों को सही से समझना ताकी कभी भी मौखिक या किताबी भाषा में किसी भी सवाल का जवाब दिया जा सके। कभी भी सिर्फ रटने की फिराक में ना रहे ऐसा करने से आपको पढ़ी हुई चीजें कुछ दिनों तक ही याद रह पाएगा और कुछ समय के अंतराल सारी चीजें भूलती हु प्रतीत होगा। इन सब परेशानियों या पढ़ाई में तेज बनने के लिए पढ़ाई को अच्छे से समझे हर टॉपिक को उसके निष्कर्ष समझे तभी आगे बढ़े।
10. बुनियादी ज्ञान मजबूत करें
पढ़ने में तेज बनना है तो सबसे पहले बेसिक ज्ञान को मजबूत करें। अगर बुनियादी basic जानकारी की अच्छी ज्ञान होगी तो बाकी के चीजें को समझना आसान होगा। बुनियादी ज्ञान की अच्छी जानकारी रहने के उपरांत आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं आयेगी। और आप एक नियमानुसार सीढ़ी दर सीढ़ी पढ़ाई कर सकते हैं।
11. फॉर्मूला याद कर लें
पढ़ने में तेज बनने के लिए सूत्रों को याद करना जरूरी समझे जब तक ठीक से सभी सूत्र याद नही हो पाएगा तब तक गणित या भौतिकी विज्ञान के सवालों को हल कर पाना मुस्किल होगा। इसलिए सबसे पहले अपने विषय के अनुसार उपयोग होनेवाले formula यानी की सूत्रों को याद कर लें। वैसे भी सूत्र याद होने के बाद ही गणित या भौतिकी विज्ञान के सवालों को परीक्षा के समय में भी हल कर पाएंगे।
12. शिक्षक की बातों पर ध्यान दें
कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो स्कूल या कोचिंग नियमित जाते हैं फिर भी वे पढ़ाई में कमजोर होते हैं इसका कहीं न कहीं कारण यह भी हो सकता है की वे कक्षा में पढ़ाई के दौरान शिक्षक के बातें पर ध्यान न देकर इधर – उधर के बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। या कक्षा में सहपाठी के साथ बातें करने या पढ़ाई पर ध्यान ही ना देकर बेकार की बातें में खोए रहते हो यह भी बहुत बड़ी कारण हो सकता है की बच्चे पढ़ाई में कमजोर होने का।
पढ़ाई में तेज होने के लिए पढ़ाई के दौरान शिक्षक के बातों को ध्यानपूर्वक सुनना और समझना होगा।
13. सवालों को हल करें
पढ़ाई में तेज बनना है तो पढ़ना होगा मेरा कहने का मतलब यह है की आप जितनी ज्यादा पढ़ाई करेंगे आपके लिए उतनी ही लाभदायक साबित होगा। इसके लिए आप अपने किताब या प्रश्न पत्र के सवालों को ज्यादा से ज्यादा हल करने की कोशिश करें जिससे आपको हर तरह की सवाल को हल करने की आदत और अभ्यास बन जायेगा।
14. अभ्यास करते रहें
अगर आप यह सोचते हो कि एक बार पढ़ लेने से तेज बना जा सकता है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हो इसके लिए एक बार पढ़ लेने के उपरांत कई बार अभ्यास करनी पड़ेगी तभी आप लंबे समय के बाद भी सवालों को आसानी से हल कर पाएंगे नही तो सिर्फ एक बार पढ़ने से परीक्षा में ऐसा ना हो की आप भूल जाए। इन समस्याएं या पढ़ाई में तेज बनने के लिए अभ्यास करते रहें।
ये पढ़ें- How to teach kids a book
15. पढ़ाई के दौरान सेहत का ख्याल रखें
कहा जाता है की स्वस्थ शरीर रहने पर ही सही तरीके से दिमाग भी काम करते हैं और पढ़ने के दौरान सबसे ज्यादा कार्य दिमाग से ही लिया जाता है। दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना योग करें जिसमें सुबह का टहलना और सूर्य नमस्कार काफी लाभदायक साबित हो सकता है और साथ ही प्रचुर मात्रा में विटामिन युक्त भोजन करें जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है।
हमने पढ़ाई में तेज होने का आसान तरीका जाना जो की काफी अच्छी और आसान तरीका है।
पढ़ाई में तेज बनने के लिए क्या करें?
देर रात तक पढ़ाई कैसे करें?
- पढ़ाई में तेज कैसे बने ?
- पढ़ाई कैसे करें ?
- परीक्षा में ज्यादा नम्बर कैसे लाये ?
- पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ?
- पढ़ाई में मन लगाने की टिप्स .
- पढ़ाई कब करें ?
- पढ़ाई के लिये एक समय का चुनाव है क्यों है जरूरी ?
- पढ़ाई के बीच- बीच में स्वास्थ्य का भी ऐसे रखे ख्याल
- परीक्षा वाले दिनों में ना घबराये
पढ़ाई करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें(How to study online)
पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? How to concentrate on studies in hindi .
पढ़ाई करने के लिए सबसे अहम बात है की पढ़ने में मन लगना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी हम काफी लम्बे समय तक पढ़ सकते हैं अन्यथा नहीं क्योंकि ऐसे में मन बहुत ही जल्दी उबने लगेगा और मन भी पढ़ाई से भटकेगा, तो जानते हैं पढ़ाई में मन लगाने के तरीके।
ये हैं पढ़ाई में मन लगाने का आसान तरीका - Padhai me man lagane ka asaan tarika.
- पढ़ाई के लिए बैठने से पूर्व कुछ समय के लिए ध्यान जरूर करें ,
- अपने बैठने की जगह साफ-सुथरे रखे और आस पास के किताबें को अच्छे से रख दे।
- एक ही दिन लम्बे समय तक पढ़ाई न करें, धीरे-धीरे समय को बढ़ाये ये मेरे आजमाए हुए सुझाव हैं।
- आप पढ़ाई की शुरुआत अपने पसंदीदा विषय से करें, और 1 या 2 घंटे के बाद दूसरे विषय की किताब या सवालों के हल करें।
- पढ़ाई में मन न लगने का मोबाइल भी एक बड़ा कारण हो सकता है, तो आप पढ़ते वक्त अपने आस-पास में मोबाइल फोन न रखे।
- ऐसे जगह पर पढ़ाई ना करें जहाँ बहुत शोर हो रहा हो जैसे की टेलीविजन, dj ये सब का आवाज आ रहा हो।
- जब पढ़ाई में मन ना लगने लगे तो थोड़ी देर टहल ले या अपनी पसंद की कोई गाना सुने, या कुछ खा-पी सकते हैं।
- आज के ज़माने के मुख्य कारण यह है की युवा लोग गलत रास्ते की ओर भटक रहे हैं और ये पढ़ाई में मन न लगने का भी एक प्रमुख वजह है , तो आप विद्यार्थी जीवन में ये सब से दूर रहना चाहिए।
- पढ़ाई में मन लगाने के लिए नींद का भी ख्याल रखें समय पर सोये और सुबह में जल्दी उठने की प्रयास करें।
पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र
- सबसे पहले तो ये बताना चाहता हूँ की पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र यह है की आप पूरी ईमानदारी और लगन के साथ पढ़ने के लिए बैठे।
- पढ़ने में मन लगाने का सबसे सीधा सा मंत्र है, खुद पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
- जब भी पढ़ने बैठे बेवजह की ख्यालों से दूर रहे और अपने मन को एकदम शांत रखें।
Tannu
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंबोर्ड परीक्षा की तैयारी
जवाब देंहटाएंइसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है, दिए गए आर्टिकल पढ़ सकते हैं |
हटाएं👍 thanks nice
जवाब देंहटाएंThank you so much Sir ❤
जवाब देंहटाएं