D Pharma kya hai - डी फार्मा करने के क्या फायदे हैं?
इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताया जायेगा की D Pharma क्या है , डी फार्मा करने के फायदे, डी फार्मा करने के बाद नौकरी और भी बहुत कुछ ऐसे ही डी फार्मा की सम्पूर्ण जानकारी बताये गए हैं।
बहुत से लोगो की नए नए जानकारी प्राप्त करना या देश की सेवा करना अच्छा लगता है, कितने का यह भी सपना होगा की वे स्वास्थ्य क्षेत्र में जाये और इस देश की सेवा करें।
बात ये है की अगर आप फार्मेसी के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और आपके पास समय भी कम है तो इसका सबसे सटीक रास्ता है डी फार्मा कोर्स जिसके जरिये आपका फार्मेसी बनने का सपना पूरा हो जाएगा। तो आपको जरूरत है इस पोस्ट को पढ़ने का इस पोस्ट के अन्दर डी फार्मा से जुड़े सारे सवालों का जबाव मिलने वाला है जैसे की डी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?, डी फार्मा का कोर्स में क्या सिखाए जाते हैं ? इत्यादि जानकारी से परिचित कराये जायेंगे। इसके लिये पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें।
D Pharma kya hai - डी फार्मा करने के क्या फायदे हैं ? |
D Pharma kya hai in hindi
डी फार्मा का कोर्स स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं, डी फार्मा का पूरा नाम Diploma in Pharmacy होता है (डिप्लोमा इन फार्मेसी ),
पहले समझते हैं, डी फार्मा क्या है, मूलतः फार्मेसी स्वास्थ्य विभाग का ही एक शाखा है जिसमे दवाई का निर्माण और दवाई का खोज किया जाता है, और इसी फार्मेसी की अधयन्न करने की प्रक्रिया को डी फार्मा कहते हैं |
डी फार्मा के अंतर्गत आपको दवाई से जुड़े हर महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जाता है | जिसमें दवाई कैसे बनाया जाता है | दवा को मरीजों तक पहुँचाने , दवाई की उपयोग कैसे करना है और इनका डोज क्या होगा | तथा दवाई को संग्रहित कैसे किया जाता है | इसी तरह के जानकारी देने की कोर्स को डी फार्मा कहते हैं | तथा यहाँ वो हर जानकारी दी जाती है जिससे की दवाई के क्षेत्र में विकास हो |
D Pharma का फुल फॉर्म क्या होता है?
D Pharma का पूरा नाम Diploma in Pharmacy होता है |
डी फार्मा करने के लिए क्या करना पड़ता है?
डी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है?
डी फार्मा का कोर्स 2 साल का होता है, जैसा की पहले से ही पता है की ये एक फार्मेसी डिप्लोमा है और डिप्लोमा ज्यादा समय का नहीं होता है मुश्किल से 2 या 3 साल का कोई भी डिप्लोमा होता है |
डी फार्मा कैसे करें? D Pharma में नामांकन कैसे लें?
डी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
पहले साल की डी फार्मा सब्जेक्ट
- मेडिसिन
- फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
- फार्माकोग्नॉसी
- बायोकेमिस्ट्री क्लिनिकल पैथोलॉजी
- हेल्थ एजुकेशन कम्युनिटी फार्मेसी
- ह्यूमन एनाटोमी फिजियोलॉजी
दुसरे साल की डी फार्मा सिलेबस इन हिंदी
- फार्माकोलॉजी
- फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
- फार्माकोलॉजी टॉक्सिकोलॉजी
- हॉस्पिटल क्लिनिक फार्मेसी
- फार्मास्यूटिकल जुरिस्प्रुदेंस
- ड्रग स्टोर बिज़नेस मैनेजमेंट
- एंटीबायोटिक
डी फार्मा कोर्स में क्या क्या सिखाए जाते हैं?
- Compounding techniqe
- inventry control
- pharmacy software practice
- accure and safe processing of precriptions
- third party billing
- Accurate and confidential record keeping
डी फार्मा करने में कितना पैसा लगता है?(How much fees for D Pharma in 1 years in HINDI)
डी फार्मा करने के बाद नौकरी
- ड्रग इंस्पेक्टर
- वैज्ञानिक अधिकारी
- मेडिकल स्टोर
- मेडिसिन ऑफिसर
- तकनीकी पर्यवेक्षक
- प्रोडक्ट ऑफिसर
D Pharma करने के बाद कहाँ जॉब कर सकते हैं?
- हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड
- बंगाल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड
- प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट india लिमिटेड
- हिंदुस्तान फ्लुरोकार्बन लिमिटेड
- india इम्यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल कारपोरेशन लिमिटेड
डी फार्मा करने के क्या फायदे हैं?
- डी फार्मा करने के बाद आप इस काबिल तो बन ही जाते हैं, की उसके बाद आप बेरोजगार नहीं रहने वाले हैं|
- डी फार्मा करने के बाद आप सरकारी या निजी रूप से फार्मासिस्ट के पद पर जॉब कर सकते हैं |
- D Pharma करने के बाद खुद का ही मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं |
- D Pharma कोर्स करने के बाद आप किसी मेडिसिन स्टोर पर एक एक्सपर्ट के रूप में भी काम कर सकते हैं |
- D Pharma करने के बाद किसी सरकारी या निजी संस्थान में D Pharma की शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं |
FAQ
Q-1. रसायन विज्ञान से इंटर करने पर D Pharma कर सकते हैं?
ANS- जी हाँ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ के साथ 12वीं पास करने पर D Pharma कर सकते हैं |
Q-2. क्या एग्रीकल्चर के स्टूडेंट D Pharma कर सकते हैं?
ANS- D Pharma करने के लिए 12वीं में PCM या PCB विषयों के साथ 50% अंको के साथ पास होना बहुत जरूरी है | चाहे आप आगे की पढ़ाई कुछ भी की हों |