Hotel Management कैसे करें? होटल मैनेजमेंट जॉब की सैलरी कितना होता है? जाने सब कुछ

 Hotel Management कैसे करें? होटल मैनेजमेंट जॉब की सैलरी कितना होता है? जाने सब कुछ

HI दोस्तों , आज बात करने वाले है, Hotel Management कैसे करें? Hotel Management kya hai hindi में और होटल मैनेजमेंट की पूरी जानकारी जिससे की बहुत से लोगों की सपने सच हो सकें।

घूमना फिरना तो हर किसी का पसंद होता है। और ऐसे में हर जगह तो खुद का घर लेकर तो जा नहीं सकते हैं, और वहां ठहरने के लिए हमें होटल में रूम तो लेना ही पड़ता है। और सिर्फ घूमना ही क्या बहुत से कामों और जरूरत के अनुसार बाहर की सफ़र करते ही हैं और हर होटल जरूरत के मुताबिक अच्छी सेवा प्रदान करता है जो की आपको भी अच्छा लगता होगा। लेकिन आप उस होटल का ही एक हिस्सा बनना चाहते हो तो इसके लिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा जिसके बाद जरूरत के हिसाब से होटल में जॉब करने का ऑप्शन भी मिल जायेगा और अच्छी बात ये है की इस फिल्ड में जॉब की कोई कमी नहीं है, ऐसे में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद जॉब भी आसानी से मिल जायेंगे और आपका भी सपना है होटल में जॉब करने का तो इस आर्टिकल में होटल मैनेजमेंट की पूरी जानकारी मिलने वाला है। जैसे की होटल मैनेजमेंट क्या है? और होटल मैनेजमेंट कैसे करें?

Hotel management course
Hotel Management कैसे करें? होटल मैनेजमेंट जॉब की सैलरी कितना होता है? जाने सब कुछ




होटल मैनेजमेंट क्या होता है? 

होटल मैनेजमेंट कोर्स का मतलब होता है होटल को हर तरह से मैनेज करना यानी की होटल में होनेवाले हर गतिविधि को सही तरीके से और सही समय पर करने का तरीका सीखना, होटल मैनेजमेंट में बहुत से काम होते हैं जैसे हॉस्पिटैलिटी, होटल बुकिंग, कस्टमर सर्विस, इवेंट मैनेजमेंट और भी बहुत कुछ जिनका की अलग-अलग कोर्सेस हैं हमारे देश में दिन पर दिन होटल  मैनेजर की मांग बढ़ते ही जा रहे हैं और हमारे देश में GDP का होटल इंडस्ट्री का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है इसके कारण इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का भी बहुत बड़ा चांस है इसिलिए इस फिल्ड में एक्सपर्ट और अनुभवी लोगों की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। आइए जानतें हैं की होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें?


होटल मैनेजमेंट कैसे करें?

होटल मैनेजमेंट करने की तरीके को समझेंगे और इनमें कितने कोर्स होते हैं ये सभी जानकारी पहले विस्तार से समझना होगा।


होटल मैनेजमेंट में कितने तरह के जॉब होते हैं ?

  • डायरेक्टर ऑफ़ होटल ऑपरेशन 
  • मैनेजर 
  • शेफ 
  • हाउस कीपिंग मैनेजर 
  • फ्लूओर सुपरवाइजर
  • गेस्ट सर्विस सुपरवाइजर 
  • फ़ूड एंड वाइब्रेशन मैनेजर 
  • फ्रंट ऑफिस मैनेजर इवेंट मैनेजर
  • किचन मैनेजर
  • वेडिंग co-ordinator
  • रेस्टोरेंट & फ़ूड सर्विस मैनेजर
अब जानते हैं की होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए कौन से कोर्सेस करने पड़ते हैं और उनके नियम क्या है जो पूरी करनी होती है।

होटल मैनेजमेंट कब कर सकते हैं?

12वीं उतीर्ण होने के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स किया जा सकता है।

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स कैसे करें ?

होटल मैनेजमेंट कोर्स कम समय और कम खर्च में करना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट में 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है | जिसे आप कर सकते हैं, होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में मिनिमम 50% मार्क्स होनी चाहिए |

होटल  मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए इन एग्जाम की तैयारी करनी होगी|
  • AIMA UGAT
  • BVP CET EXAMS
  • BIT MERSA Hotel Management Entrance Test यानी की (BMHMET).

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिए इन सब्जेक्ट को चुन सकते हैं |

  • Diploma in Food and Vivage Services
  • Diploma in Front Office
  • Diploma in Food Production
  • Diploma in Bakery and Confectionery
  • Diploma in House Keeping

होटल मैनेजमेंट अंडर ग्रेजुएशन कैसे करें?

अगर आप होटल मैनेजमेंट को लेकर सच में इसे अपने करियर के रूप में लेना चाहते हैं तो आपको होटल मैनेजमेंट में अंडर ग्रेजुएशन कर लेना चाहिए | यह कोर्स तीन साल की होती है, होटल मैनेजमेंट में अंडर ग्रेजुएशन करने के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स से पास होनी चाहिए |

होटल मैनेजमेंट अंडर ग्रेजुएशन में कितने कोर्स होते हैं? 

होटल मैनेजमेंट में अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए आपको इन कोर्सेस में से किसी एक कोर्स को चुन सकते हैं |
  • Bachelor of Hospital Management
  • Bachelor of Hotel Management
  • Bachelor of Hotel Management in Food and Beverage

होटल मैनेजमेंट अंडर ग्रेजुएशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?

होटल मैनेजमेंट में अंडर ग्रेजुएशन करने के लिए इन एग्जाम की तैयारी करनी होगी|
  • AIMA UGAT
  • AIHMCT WAT
  • BVP CET
  • DTE HMCT

होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कैसे करें ?

अगर आप होटल मैनेजमेंट की सब्जेक्ट पर गहरी पकड़ और अनुभव  बनाना चाहते हैं तो इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं | इसके लिए पहले होटल मैनेजमेंट में अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी उसके बाद 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स आसानी से कर सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए इनमे से कोई एक सब्जेक्ट को चुन सकते हैं।
  • मास्टर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट 
  • मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इन होटल मैनेजमेंट
इस कोर्स को करने के लिए इन एग्जाम की तैयारी करनी होगी।
  • UPSE MAT
  • XAT
  • NMAT
  • GMAT
  • MAT

भारत में होटल मैनेजमेंट के लिए टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं?

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्युट्रिशन, दिल्ली
  • इंस्टिट्यूट ओफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाई न्युट्रिशन, मुंबई 
  • इंस्टिट्यूट ओफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाई न्युट्रिशन, चेन्नई 
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, क्राइंट युनिवर्सिटी, बंगलुरु 
  • आर्मी इंस्टिट्यूट ओफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्युट्रिशन, पंजाब 
  • इंस्टिट्यूट ओफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी, केरल
  • इंस्टिट्यूट ओफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाई न्युट्रिशन, लखनऊ

होटल मैनेजमेंट करने के लिए कितनी फीस लगती है?

अब बात करते हैं होटल मैनेजमेंट की फीस की क्योंकि होटल मैनेजमेंट कैसे करें? ये तो समझ ही चुके है, अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं तो करीब 40 से 50000 रुपये सालाना लग सकता है | और किसी प्राइवेट कॉलेज से होटल मैनेजमेंट कोर्स करते हैं तो यही 80 से 140000 तक की खर्च आ सकते हैं |

होटल मैनेजमेंट जॉब की सैलरी कितना होता है?

होटल मैनेजमेंट करने के बाद बात आती है, सैलरी की तो ये निर्भर करता है, होटल और आपकी स्किल पर जो की पोस्ट के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं और ऐसे माना जाये तो होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट कर लेने के बाद फ्रेशर के तौर पर सैलरी 20 से 25000 रुपये महीने हो सकते हैं जो की अनुभव के अनुसार बढ़ती जाएगी इसके अलावा अगर आप ये कोर्स एक अच्छी कॉलेज से की होंगे तो आपको अच्छी पोस्ट मिल सकता है और इसमें सैलरी भी ज्यादा हो सकते हैं।
इसीलिए पहले समझ लें की होटल मैनेजमेंट कैसे करें? इसके लिए हर कदम सोच समझ कर ही बढ़िएगा जिससे की आने वाले दिनों में अच्छी रिजल्ट मिल सके।

Conclusion
आशा है की ये पोस्ट आपको अच्छी मार्गदर्शन मिला होगा, इस पोस्ट में जाना होटल मैनेजमेंट कैसे करें? होटल मैनेजमेंट क्या है? होटल मैनेजमेंट जॉब और भी बहुत कुछ और अपने प्रश्न या सुझाव को कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, धन्यवाद .  



CHAHAK BHARAT-चहक भारत

मैं ROCKY इस वेबसाइट का OWNER & FOUNDER हूँ, आपको यहाँ शिक्षा की हर सवालों का हल, जो आपको अपने मंजिल की ओर बढ़ने में काफी मदद करता है और आप सीख पाते हैं अपने सपने को पुरा करने का ज्ञान. 👉Business Email- officialchahakbharat@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now