12वीं के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बने? जाने योग्यता, सैलरी आसान भाषा में 2023

12वीं के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बने? जाने योग्यता, सैलरी आसान भाषा में 2023


टीचर बनना बहुत से लोगों  का सपना होता है। टीचर बनने से पहले कुछ सामान्य जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। चलिए जानते हैं की 12th ke baad Primary Teacher Kaise bane? How to become a Primary Teacher in hindi. टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

शिक्षक एक देश निर्माण की रास्ता होता है। हर बड़े सफल इंसान को शिक्षा देने की काम शिक्षक का ही होता है। शिक्षक एक ऐसा शख्स हैं जो सम्मान की योग्य होते हैं। एक अच्छे शिक्षक वह हैं जो हमेशा अपने छात्र को सफलताओं का रहस्य से लेकर नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान देने की काबिलीयत रखता हो।

बहुत से छात्र का मन होता होगा की वह भी अपने शिक्षक के तरह ही वह भी एक सरकारी शिक्षक बने। और हर वर्ष लाखों में बच्चे 12वीं उत्तीर्ण होते हैं। और 12th के बाद ही अपनी भविष्य को संवारने में लग जाते हैं। और कई तरह के कैरियर विकल्प उनके सामने मौजुद होता है। उनमें से एक है 12वीं के बाद शिक्षक बनना जो एक सरकारी नौकरी के साथ देश सेवा का भी काम है। अगर आप एक शिक्षक बनना चाहतें हैं तो इस पोस्ट में में 12वीं के बाद शिक्षक बनने की सारी तैयारी और नियम बताएँ गए हैं जो काफी आसान भाषा में समझाए गए हैं। तो इसे पुरा अंत तक जरुर पढ़ें।

12वीं के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बने? Primary Teacher kaise bane in hindi. How to become a Primery teacher in Hindi?
12वीं के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बने? जाने योग्यता, सैलरी आसान भाषा में 2022


ये तो हो गई एक शिक्षक का परिचय अब जानते हैं कि 12वीं के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बने? (How to become a Primary Teacher in Hindi) आइए जानते हैं की 12th ke baad Primary Teacher kaise bane in hindi.

{tocify} $title={Table of Contents}

12वीं के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बने?

प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन 50% अंकों से पास करने के बाद B Ed कोर्स करने की आवश्यक्ता होती है। इसके बाद TET/CTET एग्ज़ाम के लिए अप्लाई करें। इस टेस्ट को पास करने के बाद SuperTET Test देनी होती है जो फाइनल टेस्ट होती है। इसके बाद प्राइमरी टीचर बन जाते हैं।
SuperTET Test में पास होने के बाद ही प्राइमरी स्कूलों में टीचर के पद पर आपका बहाली हो सकेगा। तो इसिलिए इस टेस्ट को पुरे ध्यान से दें। यह एक प्रकार का इंटरव्यू होता है। जिसमें आपके निम्न योग्यता देखी जाती है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्यता (Qualification)

प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12 वीं या ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है| 12वीं या ग्रेजुएशन पास होने के बाद टीचर बनने के लिए D.El.Ed/ DEd/ B.El.Ed/ B Ed जैसे कोर्स करने की आवश्यकता है| 

प्राइमरी टीचर बनने के लिए आप चाहे तो इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं लेकिन मेरा माने तो 12th या ग्रेजुएशन के बाद B Ed ही करें| ऐसे भी शिक्षा नीति के नए नियम के अनुसार शिक्षक बनने के लिए B Ed (बी एड) अनिवार्य कर दिया गया है|

तो आप चाहे तो 12वीं के बाद भी B Ed कर सकते हैं| नहीं तो ग्रेजुएशन के बाद भी,
फर्क ये है की अगर 12वीं के बाद B Ed करने में 4 साल का समय लगते हैं| और ग्रेजुएशन के बाद B Ed कोर्स करने पर 2 साल का वक्त लगता है।


प्राइमरी टीचर बनने के लिए पास करें ये एग्ज़ाम

टीचर बनने के लिए B Ed करने के बाद TET या CTET एग्जाम पास करना होता है| यह एक तरह का टीचर योग्यता टेस्ट है| जो की Central Label पर CTET देनी होती है और State Label पर TET टेस्ट होती है।

इस एग्जाम को एक ही बार देनी होती है| ये दोनों को क्लियर करने के बाद अब SuperTET एग्जाम देना होता है|
यह टीचर बनने के पहले Final Test होता है| इसे पास करने के बाद ही आपका पोस्टिंग होता है।


प्राइमरी टीचर बनने की उम्र सीमा(Age Limit)

टीचर बनने के लिए अधिकतम उम्र सीमा रखी गई है जो है 40 साल जो की कई जाति सूची के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।
रिजर्व कोटा सी संबंध रखने वाले जाति सूची को यह 5 से 10 साल तक की छुट दी गई है| और वही जनरल उम्मीदवार 40 साल की उम्र तक TET या CTET एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


प्राइमरी टीचर का सैलरी कितना है? (Salary of Primary Teacher)

राज्य स्तरीय (State Label) प्राइमरी टीचर बनने के बाद 40000 रुपये प्रति-माह सैलरी मिलती है। और केंद्र स्तरीय( Central Label) प्राइमरी शिक्षक बनने के बाद शुरुआत में 50000 रुपये प्रति-माह सैलरी मिलती है या इससे ज्यादा भी हो सकता है। केंद्र स्तरीय शिक्षक बनने के लिए बी एड के बाद CTET एग्जाम पास करनी होती है। उसके बाद ही केंद्र स्तरीय स्कूल में पढ़ा सकते हैं।

प्राईमरी टीचर बनने के फायदें

ऐसे देख जाए तो टीचर के शौक रखने वालों के लिए इनके फायदें भी अनेक हैं। क्योंकि टीचर को एक पेशा के अलावा देश निर्माण के लिए एक जुनून की तरह भी देखा जाता है। जो की सही मायने में देश की नींव होती है और सम्मान जनक भावना के साथ सही रास्तों का मर्गदर्शक भी होते हैं।



आशा है की शिक्षक कैसे बने? और एक प्राइमरी टीचर कैसे बने? इस तरह के सवालों का जबाव मिल गया होगा जो काफी आसान भाषा में समझाया गया है| जिसे एक अनुभवी शिक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुभव को आपके सामने प्रस्तुत किया गया है| और हमें विश्वास है की इससे जरूर कुछ सीखें होंगे| हर वक्त हमारा प्रयास होता है की किसी भी तरह के समस्या या विषय को बिलकुल सरल से सरल भाषा में समझाने का जिससे की हमारे प्रिय पाठकों को पढ़ने में काफी आसानी और रोचक लगें।
इसी तरह  के किसी भी कोर्स या पढ़ाई से सम्बंधित प्रश्न है तो हमें जरूर लिख भेजे हम आपके प्रश्नों को आपका नाम के साथ अगले पोस्ट में शामिल करेंगे। और उससे संबंधित हल देने का प्रयास जरूर करेंगे।

 इस तरह के ज्ञान से भरी हुई और भी हमारे पास विषयों का संग्रह है जिसे जरुर पढ़ें। और अपने दोस्तों को भी पढ़ने की आग्रह करें ताकी वह भी इससे सीख सकें।

FAQ

Q-1. प्राइमरी शिक्षक की सैलरी कितनी होती है?
  • प्राइमरी शिक्षक की शुरुआती सैलरी 40000 के आस पास होते हैं।
Q-2. 12th के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बने?
  • 12वीं के बाद B Ed करने होते हैं। उसके बाद TET/CTET Exam पास करें। उसके बाद प्राइमरी शिक्षक बन सकते हैं।
CHAHAK BHARAT-चहक भारत

मैं ROCKY इस वेबसाइट का OWNER & FOUNDER हूँ, आपको यहाँ शिक्षा की हर सवालों का हल, जो आपको अपने मंजिल की ओर बढ़ने में काफी मदद करता है और आप सीख पाते हैं अपने सपने को पुरा करने का ज्ञान. 👉Business Email- officialchahakbharat@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now