ओर्थोपेडिक सर्जन कैसे बने? ओर्थोपेडिक बनने के बाद लाखों रुपये मिलती है सैलरी
आज का सवाल है की Orthopedic Surgeon kaise bane in hindi. इस मेडिकल कोर्स करने के बाद लाखों में सैलरी पा सकते हैं।
चहक भारत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पढ़ाई से जुड़े हर सवालों का जबाव दिया जाता है। ऐसे ही हाजिर है एक और सवालों के साथ वह है- ओर्थोपेडिक सर्जन कैसे बने? जिसके बाद आप लाखों रुपये की सैलरी पा सकते हैं।
आज के भागदौड़ की जिन्दगी में समय से पहले ही जोड़ों में दर्द जैसी समस्या से जूझना पड़ता है। और इसकी इलाज के लिए एक ओर्थोपेडिक की जरुरत पड़ती है। जहाँ इलाज कराने से आराम मिल सके।
हर छात्र का अलग-अलग क्षेत्र में जाने का लक्ष्य होता है। उसी में से एक यह है जिसमें जॉब का काफी ज्यादा उम्मीद होता है। और सैलरी भी काफी ज्यादा यानी की लाख रुपये से ज्यादा प्रतिमाह कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं ओर्थोपेडिक सर्जन कैसे बने? और ओर्थोपेडिक सर्जन क्या होता है? Orthopedic Surgeon kaise bane in hindi?
{tocify} $title={Table of Contents}
ओर्थोपेडिक सर्जन क्या होता है? (What is Orthopedic Surgeon in Hindi)
आपने घूटना रिप्लेस्मेंट, कंधा रिप्लेस्मेंट, कमर की हड्डियों का रिप्लेस्मेंट तो सुना ही होगा। ये सभी चिकित्सकीय इलाज ओर्थोपेडिक मेडिकल फील्ड के अन्दर ही आते हैं। यूँ समझे की ओर्थोपेडिक क्या होता है तो इस मेडिकल क्षेत्र में मांसपेशियों का दर्द, नस का दर्द, हड्डियों का दर्द का इलाज किया जाता है। जिसमें दवाई, ऑपरेशन या जरुरत पड़ने पर अंग बदलने का भी काम किया जाता है। जिसके बाद रोगी को तुरंत आराम महसूस होती है। आपके जानकारी के लिए बता दूँ की एक ओर्थोपेडिक स्पेस्लीस्ट और ओर्थोपेडिक सर्जन एक नही होते हैं। ओर्थोपेडिक स्पेस्लीस्ट रोगी के समस्या को जाँच के बाद चिकित्सकीय दवाईयों के मदद से इलाज कर सकते हैं। लेकिन एक ओर्थोपेडिक सर्जन चिकित्सकीय दवाई के अलावा जरुरत के अनुसार ऑपरेशन भी कर सकते हैं।
ओर्थोपेडिक सर्जन कैसे बने? (How to become Orthopedic Surgeon in Hindi)
12th पास करने के बाद ऑर्थोपेडिक सर्जन बनने के लिए MBBS की डिग्री लेनी होती है इसके बाद MS मास्टर ऑफ सर्जरी करनी होगी जो 3 वर्षों का कोर्स होता है। और फिर ट्रेनिंग के बाद आप एक ओर्थोपेडिक सर्जन बन जाते हैं।ओर्थोपेडिक सर्जन बनने के लिए कोई सीधी परीक्षा नही होती बल्की ओर्थोपेडिक सर्जन बनने के लिए इसकी तैयारी शुरु से ही करनी होती है।
बहुत से स्टूडेंट का सपना या लक्ष्य होता है, उन्हें किसी न किसी फील्ड में अपना भविष्य बनाने का और वह निरंतर उसी ओर प्रयास भी करते हैं। अगर आप भी बनना चाहतें हैं ओर्थोपेडिक सर्जन बनना तो आइए जानते हैं ओर्थोपेडिक सर्जन कैसे बनते हैं?
ओर्थोपेडिक सर्जन बनने की प्रक्रिया को शुरुआत से बताते चलेंगे जिससे की आपको अच्छा से समझ में आ जाए।
12th के बाद बने ओर्थोपेडिक सर्जन
सबसे पहले किसी भी मान्यताप्राप्त स्कूल या कॉलेज से फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 50% marks के साथ 12th पास होना अनिवार्य है।कोशिश करें की आपकी इंग्लिश अच्छी हो क्योंकि इंग्लिश ठीक होने पर आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।
12th के बाद करने होते हैं एमबीबीएस कोर्स
इसके बाद MBBS करने की जरुरत होती है। एमबीबीएस 5.5 साल का एक Professional Degree Course है। इस कोर्स को करने के लिए कम से कम आपकी उम्र 17 साल होनी चाहिए। MBBS कोर्स में नामांकन लेने के लिए NEET एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होता है। जिसका दिए गए मार्क्स पुरे भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज और निजी मेडिकल कॉलेज में मान्य होते हैं।ये होते हैं एमबीबीएस कोर्स की फीस
MBBS Course करने के लिए 10 लाख से 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष फीस देने पड़ सकतें हैं। इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज में यह फीस कम होते हैं। तो इसके लिए अच्छे से एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी करें जिससे की अच्छी कॉलेज में दाखिला मिल सके जहाँ फीस भी कम हो और पढ़ाई भी अच्छी हो।ओर्थोपेडिक बनने के लिए करने होते हैं MS (Master of Surgery)
एमएस ओर्थोपेडिक कोर्स करने के लिए ली जाती है एंट्रेंस एग्ज़ाम
एंट्रेंस एग्ज़ाम में अच्छी नम्बर लाने वाले को अच्छे कॉलेज में नामांकन मिलते हैं जो भविष्य में उनका वेल्यू ज्यादा होते हैं।
आप चाहे तो इस कोर्स को देश के अलावा दुसरे देश से भी कर सकते हैं।
इस कोर्स को पूरी होने के बाद ओर्थोपेडिक सर्जन की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद आप बन जाते हैं एक "ओर्थोपेडिक सर्जन" और अपनी भविष्य के लिए कही भी ओर्थोपेडिक के रुप में नौकरी कर सकते हैं।
लाखों में होते हैं ओर्थोपेडिक सर्जन की सैलरी
अब बात करें की ओर्थोपेडिक सर्जन की सैलरी क्या होता है। तो ओर्थोपेडिक सर्जन की सैलरी 10 से 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष होता है। जो की काफी ज्यादा है।
माना की इस कोर्स को करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन ओर्थोपेडिक सर्जन बन जाने के बाद आपके भविष्य भी सुनहले हो जाते हैं। और इस कोर्स के माध्यम से कई मुकाम पा सकते हैं।
आशा है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा। इस आर्टीकल के माध्यम से जाना ओर्थोपेडिक सर्जन कैसे बने? ओर्थोपेडिक सर्जन कोर्स की फीस कितनी होती है? ओर्थोपेडिक सर्जन की सैलरी कितना होता है। और Orthopedic Course Duration in Hindi में , इसमें बताए गए सारे जानकारी काफी असान तरीके से समझाए गए हैं।
इस तरह के जानकारी के लिए हमारे पोस्ट ऐसे ही पढ़ते रहें। यहाँ रोज एक नई जानकारी और ज्ञान शामिल किए जाते हैं। अपने दोस्तों के बीच इसे शेयर जरुर करें ताकी वह भी हमारे साथ जुड़ सके।
आपके मन में किसी भी तरह के सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पुछ या दे सकते हैं। जिसे आपके नाम के साथ अगली बार जरूर शामिल करेंगे।