सफल स्टूडेंट के 5 लक्षण जो की हर विधार्थी को सफल बना देंगे
इस पृथ्वी पर हर चिज का नियम है और उसी नियम में बंधे हुए भी है। और विधार्थी जीवन के लिए भी कुछ नियम और लक्षण है जिसे पालन कर के हम सफल बन सकतें हैं। पढ़ाई के वक्त इन नियमों का पालन करना अनिवार्य माना जाता है जिससे की आप बेहतर कर सके। इस पोस्ट में जानेंगे की आदर्श विधार्थी का लक्षण कैसा होता है? जिससे की आपका मदद हो सके वैसे भी लक्ष्य पाने के लिये सही मर्गदर्शन होना बहुत जरुरी है।
जो छात्र पढते हैं उनका दिनचर्या ही अलग होता है जिसे हर किसी को पता होना जरुरी है। अन्यथा हम लक्ष्य की प्राप्ति नही कर सकते हैं। हमारे पूर्वजों के द्वारा बताए गए स्लोक हैं जिनकी माध्यम से आपको सफलता की राह दिखाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं आदर्श स्टूडेंट के 5 लक्षण या नियम Student ke 5 Lakshan
{tocify} $title={Table of Contents}
सफल विधार्थी के 5 लक्षण
छात्र जीवन में सफलता पाने के लिए ये पांच नियम का पालन करना अनिवार्य है जो हमारे पूर्वजों के द्वारा बताए गए हैं। वहसफल होने का मन्त्र है-
काकचेष्टा वकोध्यनं, स्वाननिद्रा तथैव च।
स्वल्पहारी ब्रह्मचारी, विधार्थी पंच लक्षणं।।
जो की काफी सरल और आसान है। इस मन्त्र का पालन कर कोई भी छात्र सफल हो सकता है। आइए जानते हैं इनकी अर्थ विस्तार से
1. काकचेष्टा कुछ नया सिखने के लिए प्रयासरत होनी चाहिए
काकचेष्टा का अर्थ यह है की एक विधार्थी को कौआ की तरह चेष्टा होना चाहिए जैसे की कौआ को आपने देखा होगा वह हरदम किसी न किसी चीज को पाने की तलाश में रहता है और अपने नजर को इधर-उधर घुमाते ही रहते हैं उसी प्रकार एक छात्र यानी की स्टूडेंट को भी हर वक्त किसी न किसी रुप में कुछ नया सिखने के लिए ललायित रहनी चाहिए क्योंकि ज्ञान की भंडार कभी खत्म नही होती आप जितना भी सिखोगे कम है। यह प्रयासरत रहना चाहिए की नई नई विषयों को जीतना जल्दी सीख और समझ पाए बेहतर है। और कौआ को कभी मन नही भरता है इसी प्रकार जितना ज्यादा हो ज्ञान अर्जित करें।
2. बगुले की तरह ध्यान होनी चाहिए
वकोध्यानं का अर्थ यह है की आपकी ध्यान एक बगुले की तरह होनी चाहिए। बहुत सा को यह पता नही होगा की बगुला कैसे ध्यान लगाता है या कभी बगुले को ध्यान लगाते नही देखें होंगे। मैं बताऊँ बगुला का ध्यान कैसा होता है। जब भी बगुला मछली पकड़ने के लिए नदी या तालाब के किनारे बैठता है तो उसका ध्यान एक दम नदी के तल पर होती है इस दौरान वे थोड़ी सी भी अपनी जगह से हिलते नही है और मजेदार यह है की चाहे कैसा भी शोर हो वह कभी इन शोरों पर ध्यान नही देते और बराबर अपनी लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित किए हुए रहते हैं। तो मेरा कहने का तात्पर्य यह है की आप जब भी पढ़ाई करने के लिए बैठो तो पूरी ध्यान लगा कर बैठे ऐसा ना करें की थोड़ा इधर भी देख लें थोड़ा उधर भी ऐसा बिल्कुल भी नही करनी है। आप अपने विषय पर ध्यान दें और अच्छे से पढ़ाई करें।
ये भी पढ़ें- सुबह में पढ़ाई करें और बने सफल
3. स्वाननिद्रा मतलब कुत्ते की तरह नीन्द होनी चाहिए
विधार्थी को स्वान की तरह नीन्द होनी चाहिए। स्वान मतलब कुत्ता होता है आपने देखा ही होगा कुत्ते को थोड़ी सी किसी चीज की आहट होता है वह तुरंत नीन्द से जाग जातें हैं। मेरा कहने का बिल्कुल यह तात्पर्य नही है की आप सोए ही नही नींद भी बहुत जरुरी है लेकिन जरुरत भर सिर्फ ऐसा ना हो की आप प्योर दिन रात सोते ही रहें ऐसे में कैसे सफलता मिलेगा। अपनी नींद को ध्यान में रखकर नियमित पढ़ाई करें।
4. नियमित भोजन करें
स्वल्पहारी का अर्थ यह होता है की विधार्थी को कम और उपर्युक्त भोजन ही करनी चाहिए ज्यादा खाने से आलस का शिकार हो सकतें हैं उसके बाद पढ़ाई करने का मन बिल्कुल भी नही करेगा। इसिलिए उचित मात्रा में ही भोजन करें और भोजन स्वच्छ और संतुलित होनी चाहिए।
5. बेकार की ख्यालों से दूर रहें
पांचवी लक्षण यह है की एक विधार्थी को ब्रह्मचर्य जीवन का पालन करना चाहिए और बेकार की ख्यालों से दुरी बनानी चाहिए। इसके साथ ही बुरे संगति में भी नही पड़नी चाहिए ये सब का नुकसान पढ़ाई में उठानी पड़ सकता है। तो इससे अच्छा यह है की जितना ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करे। ताकी आप भी सफल बन सके। वैसे भी एक स्टूडेंट को कभी नशा आदी भी नही करना चाहिए जिससे की उनकी दिनचर्या प्रभावित हो सके।
ये भी पढ़ें - बच्चों को लिखने सिखाने का तरीका
अंत में आपसे निवेदन है की पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें और अपनी मंजिल को पा लें जब भी पढ़ाई करने की प्लानिंग करते हैं उसके पहले एक टाईम टेबल जरूर बनाए और उसी के अनुसार नियमित रुप से पढ़ाई करें।
उम्मिद है की हमारे द्वारा पेश की गइ यह जानकारी काफी अच्छा लगा होगा जिसमे जाना की आदर्श स्टूडेंट का 5 लक्षण जो की काफी मददगार है। और आप भी सफलता की रह पर अग्रसर मेहनत कर सके यह आपको कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताए या किसी भी तरह की प्रश्न या सुझाव देने की इच्छा हो तो हमे मेल भी कर सकते हैं और हम आपके प्रश्नो की जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।