मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें? इस तरह करें मोबाइल का सही इस्तेमाल
जिस प्रकार आज जमाना डिजिटल होता जा रहा है। उस तरह से हमलोगों की दिनचर्या भी बदलती और पूरी तरह से डिजिटल के ऊपर ही निर्भरता होती जा रही है। ऐसे में पढ़ाई भी कहाँ पीछे रहने वाली है। इसमे सबसे बड़ी भुमिका निभाने वाली जो उपकरण है वह है मोबाइल फोन जो की हर घर में उपलब्ध है। बहुत से माता-पिता का यह भी शिकायत रहता है की मेरा बच्चा दिन भर मोबाइल में ही व्यस्त रहता है। पढ़ाई आदी करता नही बस दिन भर गेम खेलने में मसगुल होते हैं।
तो आज मैं बात करने वाला हूँ मोबाइल के ऊपर ही की इसे कैसे सही उपयोग किया जाए। फोन चलाते मना नही है मगर पुरे दिन उसी में डुबे रहना यह गलत बात है। क्योंकि इसका भी बहुत बड़ी नुक्सान है। जो की हम आगे बात करेंगे की कैसे मोबाइल पढ़ाई को प्रभावित करता है?
आइए जानते हैं की मोबाइल की सही इस्तेमाल कैसे करें? मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें?
![]() |
मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें? इस तरह करें मोबाइल का सही इस्तेमाल |
{tocify} $title={Table of Contents}
मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें? इसका सही इस्तेमाल क्या है?
जब तक बच्चे किसी भी चीज की दोनो पहलू को नही समझेंगे वे उन्हे सिर्फ एक ही तरह से उपयोग करेंगे। जैसे की बहुत से बच्चें सिर्फ फोन को गेम खेलने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं और कई बच्चें इससे पढ़ने में उपयोग करते हैं तो हुई न दो पहलू। सबसे पहले तो ये समझना होगा की हम इसकी सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं क्योंकि डिजिटल दुनियाँ में इसकी उपयोग बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है।
मोबाइल से पढ़ाई करें
जैसा की आपलोगों को भी पाता ही है की सारी चीजें डिजिटल होने के उपरांत पढ़ाई भी कई तरह से ऑनलाइन के माध्यम से होने लगा है। अगर आप चाहते हैं की मोबाइल का सही उपयोग पढ़ाई में करे, ऑनलाइन पढ़ाई कई माध्यम से कर सकते हैं। जैसे की बहुत तरह के ऐसे भी कोचिंग संस्थान हैं जो अपने कोर्स को ऑनलाइन के रुप देकर खुद का कोर्स बेचा करते हैं। आप चाहे तो अपनी जरुरत के अनुसार खुद के लिए एक अच्छी कोर्स चुन सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही पढ़ाई में मोबाइल का इस्तेमाल और भी प्लेटफॉर्म के लिए कर सकते हैं जैसे की यूट्यूब हाँ इस पर भी कई नामी शिक्षा चैनेल हैं जो लोगों को मुफ्त में शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराते रहते हैं। इसके अलावा यहां पर लाइव डेमो के साथ लाइव क्लास भी चलाए जाते हैं जिनकी मदद से पढ़ाई किया जा सकता है।
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?
स्टूडेंट ऐसे करें मोबाइल का उपयोग
एक स्टूडेंट के लिए मोबाइल काफी उपयोगी है जिनसे इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई किया जा सकता है। नेट पर बहुत से पढ़ाई के सामग्री उपलब्ध है जैसे की किसी भी तरह के सवालों के हल और किसी भी टॉपिक का नोट जो बना बनाया उपलब्ध है जिसे आसानी से पाया जा सकता है।
इनमे टॉपिक का नोट या पिछ्ले वर्ष के प्रश्न उत्तर या pdf के साथ वीडियो के माध्यम से समझाया हुआ है।
गेम खेलकर ना करें समय बर्बाद
ऐसे देखा जाए तो छात्र जीवन में मोबाइल का उपयोग ज्यादातर होता ही नही हैं लेकिन बहुत से स्टूडेंट ऐसे भी ह्क्ते हैं जो दिनभर मोबाइल में गेम खेलते रहते हैं। इससे अच्छा है की गेम खेलकर ना करें समय बर्बाद क्योंकि पढ़ाई भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है जो की समझने वाले अच्छे से समझते भी हैं।
लेकिन इसके अलावा भी बहुत तरह से मोबाइल का दुरुपयोग होता है जैसे की बिना मतलब के दिन भर मोबाइल चलाते रहना या ऐसे ही वीडियो देखतें जाना जैसे की इसके अलावा कोई काम हो ही नही तो इन सब बुरी आदतों से बचकर रहना होगा। अगर आप बड़े हैं तो अपने बच्चों को समझा सकते हैं नही तो खुद ही इसे समझने की कोशिश करें।
इस तरह से होते हैं मोबाइल फ़ोन का दुरुपयोग
देखा जाए तो हर चीज का फायदा और नुक्सान हो सकता है लेकिन बच्चें को मोबाइल की लत लग जाए तो फिर ऐसा समझ ले की वह केवल नाम का स्कूल जा रहा है उसे पढ़ाई का कोई उद्देश्य नही रहा। वैसे बच्चे पूरी साल पढ़ाई करने के बाद भी परीक्षा में किसी भी तरह के अपनी जगह नही बना पाते क्योंकि वे मोबाइल के कारण पढ़ाई में मन नही लगा रहे होते हैं।
कई बच्चे दिनभर मोबाइल में गेम खेलकर खुद का समय बर्बाद कर रहे होते हैं। या ऐसे कई तरह के गेम के आदी हो चुके होते हैं जिनसे उन्हे समय के साथ आर्थिक रुप से भी नुक्सान झेल्ना पड़ता है।
अंत में यही गुजारिश है की मोबाइल का सही इस्तेमाल करें। जैसा की ऊपर बताया गया है। और अच्छे से पढ़ाई करें।
उम्मिद है की हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा जैसा की आप इस पोस्ट के माध्यम से जाना की मोबाइल का सही इस्तेमाल कैसे करें? या किया जाता है। मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें? ये भी जाना इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें ताकी सभी लोग इसकी लाभ ले सकें।
किसी भी तरह के प्रश्न कमेंट के माध्यम या मेल के द्वारा पुछा जा सकता है। हमारे विशेषज्ञ आपका प्रश्न का जबाव जरूर सन्तोष्प्रद रुप में देंगे।
धन्यवाद,
- मोबाइल से पढ़ाई करने के मुख्य फायदा यह की यहां आप असीमित पढ़ाई कर पाते हैं।
- अगर आप किसी भी सवाल में उलझ चुके हो तो मोबाइल से पढ़ाई कर सकतें हैं।