छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? ये है अनुशासन सिखाने का शानदार तरीका

छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? ये है शानदार तरीका

कई बार ऐसा देखा जाता है की बच्चें की मानसिकता काफी उदंड तरीके का है तो ऐसे बच्चों को कैसे सुधारें जाने छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं?

कई माता-पिता अपने बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा परेशान होते है। उनके परेशानी के मुख्य वजह ये हैं की उनके बच्चें अनुशासनहीन हैं। जिससे की उन्हे गाँव समाज या स्कूल से शिकायतें आना शुरु हो चूका है। जानेंगे अनुशासन सिखाने का बेस्ट तरीका क्योंकि यहां सीखना सिखाना जारी रहता है।

इस समस्या या सवाल का हाल बेहद ही आसान है बस मेरे टॉपिक को अंत तक पढ़ना है और मिल जाएंगे आपके सवालों का जबाव तो हो जाईये अब मुक्त इस समस्या से, आइए जानते हैं की छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? Bachchon ko Disciplin kaise sikhayen in hindi?

छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? अनुशासन सिखाने का शानदार तरीका
छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? ये है अनुशासन सिखाने का शानदार तरीका


{tocify} $title={Table of Contents

छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं?

जैसा की आप जानते हैं की छोटे बच्चें को यह ही पता नही होता है की क्या गलत है क्या सही, ऐसे में उनसे गलती होने की सम्भावना काफी हद तक बड़ों से ज्यादा होते हैं। ऐसे बच्चों को उनसे गलती ना हो इसके लिए उन्हे अनुशासन सिखाएं ताकी वह भी बाकियों की तरह अच्छे आदतों के साथ जीवन व्यतीत के करे। जो की एक छोटे बच्चों को लिए यह आदत बचपन से सिखाया जाना बेहद अनिवार्य माना जाता है। आइए विस्तार से जानते है की बच्चों को अनुशासित कैसे बनाएं?

1. अनुशासन क्या है?

अपने बच्चें को सबसे पहले तो यह बताएँ की अनुशासन है क्या? यह किसे कहा जाता है? नही तो आप ऐसे ही अनुशासन बोलते रहे और बच्चे यह समझ बैठे की इनका यह कोई शार्ट फॉर्म है। इससे पहले बताएँ की अनुशासन क्या है? अनुशासन का अर्थ होता है नियमों के अधीन रहना या नियमों के शासन में रहना, इसका सरल भाषा में यह भी कहा जा सकता है की व्यक्ति के जीवन की कुछ नियम होते हैं जिनमें पारिवारिक या समाजिक भी हो सकतें हैं जिनमे की स्थिति के अनुसार खुद को दिखाना जिनमें अच्छे आदतों के अलावा बुरे आदते भी हो सकती है। अब आप यह समझ गए होंगे की अनुशासन किसे कहा जाता है?


2. अच्छी बातों का ज्ञान दें

अपने बच्चों को अनुशासन सिखाने चले हैं तो उन्हे सब्से पहले अच्छे बातों का ज्ञान भी होना तो जरुरी है। तभी तो वह इसे समझ कर अपने जीवन में पालन कर पायेगें।

3. अच्छे-बुरे में अंतर समझाएं

कई माता-पिता ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ बच्चों को किसी भी तरह से अनुशासन में रखना चाहते हैं जो की किसी भी परिस्थति से सही नही है। इससे बचने का सबसे सही तरीका यह है की बच्चों को सही और गलत में अंतर को बताएं और साथ में यह भी समझाए की किस वक्त पर क्या करना है क्या नहीं करनी है।


4. खुद को भी अनुशासित बनाएं

यह एक महत्वपूर्ण बात है की बहुत से ऐसे भी अभिभावक हैं जो खुद गलती पर गलती किए जाते हैं लेकिन वह अपने बच्चे से ऐसी उम्मिद बिल्कुल भी नही रखते और ये सोचते हैं की मेरे बच्चें अनुशासित हो तो आप ही बताओ यह कैसे सम्भव है आपके बच्चे सबसे पहले आपको ही तो देखकर सीखते हैं। जब आप ही गलत रहोगे तो आपके बच्चे कितने हद तक सही रहेंगे।

बच्चों के साथ जब भी बैठे थे उनके सामने गलत शब्दों का प्रयोग ना करें। कई बार ऐसा होता है की बच्चे किसी के सामने कुछ ऐसा शब्द बोल जाता है जो उन्हे बोलना नही चाहिए और आप भी सोचोगे की लगता है बच्चा बिगड़ चुकी है लेकिन सच तो इसका यह है की बच्चों को उस शब्द का मतलब भी नही पता तो आखिर यह बोला कैसे? इसका जबाव यह की कहीं न कहीं बड़े लोगों से ही सुना और क्या?


5. सड़क के नियमों का पालन करें

अगर आप चाहते हैं की बच्चे बड़े होकर अनुशासित हो तो इसके लिए जब भी आप बच्चें के साथ कहीं निकले तो सड़क पर दिए गए दिशा-निर्देश का पालन जरूर करें और बच्चों को बताएं की ऐसा करने से फायदे और नुक्सान क्या-क्या होते हैं। इस प्रकार आप बच्चों को अच्छे आदत सीखा सकते हैं।


6. परिवार और लोगों के बीच रहना सिखाएं

अपने बच्चों को यह शिक्षा जरूर दें की उन्हे घर में परिवार के बीच या समाज और लोगों के बीच कैसे रहना चाहिए। उसके कुछ निजी और सार्वजनिक बाते भी हो सकतें हैं जिसे किस स्थान में की जानी चाहिए या नही। इस प्रकार के नियम बता सकतें हैं जिससे बच्चे अनुशासित बन सकें।


उम्मिद है की हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको पसंद आया होगा जिसमे जाना की छोटे बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं? इस तरह की ज्ञान और रोचक बाते यहां बराबर बताए जाते हैं जिसे पढ़कर आप भी इसकी लाभ ले सकते हैं। यह आपको कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


CHAHAK BHARAT-चहक भारत

मैं ROCKY इस वेबसाइट का OWNER & FOUNDER हूँ, आपको यहाँ शिक्षा की हर सवालों का हल, जो आपको अपने मंजिल की ओर बढ़ने में काफी मदद करता है और आप सीख पाते हैं अपने सपने को पुरा करने का ज्ञान. 👉Business Email- officialchahakbharat@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now