Syllabus complete कैसे करें? ऐसे करें कम समय में सिलेबस पुरा लाएं 99% मार्क्स
एक विधार्थी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सवाल है की वे कम समय में सिलेबस पुरा (syllabus complete) कैसे करें? (How to Complete syllabus fast in hindi)
एक फिर नए टॉपिक के साथ आपका स्वागत है हमारे पेज में जिसका नाम है चहक भारत जहाँ मिलता है आपको पढ़ाई के सारे सवालों का जबाव वो भी बहुत ही सरलतम भाषा में, चलिए अब बात आती है टॉपिक के ऊपर सारे स्टूडेंट के परीक्षा उनके विषय के ऊपर ही निर्भर होता है ऐसे में यह जानना बेहद जरुरी है की सिलेबस पुरा कैसे करें? ताकी वे आगामी परीक्षा के सारे सवालों का जबाव जान सकें।
आइए जानते हैं कम समय में सिलेबस पूरी कैसे करें? How to Complete syllabus in 7 days in hindi? Syllabus complete kaise karen?
![]() |
Syllabus complete कैसे करें? ऐसे करें कम समय में सिलेबस पुरा लाएं 99% मार्क्स |
{tocify} $title={Table of Contents}
सिलेबस कम्प्लीट कैसे करें?
अगर आप कोचिंग या स्कूल जाते होंगे तो वहाँ सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है सिलेबस के ऊपर ही क्योंकि जब तक सारे सिलेबस को पढ़ नही लिया जाए तो एग्ज़ाम की तैयारी अधुरी लगती है। ऐसे में सिलेबस कम्प्लीट करने के लिए सबसे पहले सारे विषय को एक बार देख लें और फिर उसमें से महत्वपूर्ण विषयों को अलग कर लें या चिन्हित कर लें उसके बाद विषयानुसार समय निर्धारित कर लें उसके बाद पढ़ाई करें। इस प्रकार आपके सिलेबस कम्प्लीट बहुत कम समय में हो जायेगा। आइए विस्तार से जानते हैं की कम समय में Syllabus complete कैसे करें?
1. विषयों का विश्लेशण करें(Analysis your subjects)
अपने तैयारी और क्लास के अनुसार सारे सब्जेक्ट को एक बार देख ले और उसमें से महत्वपूर्ण और जिसमें से ज्यादा परीक्षा में प्रश्न आते हो वैसे विषयों को अलग या ऐप विषय चार्ट बना ले विषयों का चार्ट बनाते वक्त यह ध्यान रखें कौन से विषय से ज्यादा प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं वैसे तो दसवीं या पूना से ऊपर की सारे प्रतियोगी परीक्षा में क्लास के अनुसार दिए गए सिलेबस से ही सवाल आता है इसलिए पढ़ाई तो सहायक सिलेबस को करना होगा वैसे मैया देखें की किस विषय में ज्यादा समय और ध्यान देने की जरूरत हो उसी प्रकार विषयों का चयन आप अपने समय अनुसार पढ़ने में लगा सकते हैं।
2. पिछ्ले वर्ष की प्रश्न पेपर देखें
अगर आप यह समझ नहीं पा रहे है कि कौन से विशेष है ज्यादा प्राइस में आते हैं और किस विषय को ज्यादा पढ़ाई पढ़ना है इसके लिए पिछले वर्ष की क्वेश्चन पेपर इकट्ठा करें और उसमें यह देखें कि कोसरे क्वेश्चन किस विषय से पूछे गए हैं और उनकी नंबर कितने हैं यह आपको सिलेबस को समय निर्धारण करने में मदद करेगी।
3. दो विषय रोजाना पढ़ें
अगर आपके पास समय की कमी है तो और आपकी परीक्षा भी नजदीक है ऐसे में सबसे पहले रूटीन बना है रूटीन बनाते वक्त या ध्यान रखें अपने सिलेबस में उपलब्ध विषय को कम से कम दो विषय को हर रोज वक्त दे। उसके समय जरूरत के अनुसार रखें। बहुत से विद्यार्थी के मन में या भी सवाल होगा कि आने वाली परीक्षा के लिए अभी बहुत वक्त है तो ऐसे में आप चाहे तो रोजाना एक विषय भी पढ़ सकते हैं। जिसे ज्यादा से ज्यादा हल करने की कोशिश करें।
4. Math में दे ज्यादा ध्यान
जैसा कि आप जानते हैं कि सिलेबस खत्म करने के लिए आपके पास समय बहुत कम है तो सबसे बड़ा परेशानी यह है कि गणित को हल करने में आपका बहुत समय जा रहा है तो इसका यह है कि निदान है कि उसके लिए किसी एक दिन ज्यादा से ज्यादा वक्त दे और गणित की सवालों को हल करने के लिए किससे ट्रिक्स का भी मदद ले सकते हैं जिससे कि आप की तैयारी बहुत कम समय में हो जाए अगर आप कंपटीशन की तैयारी नहीं कर रहे हैं या अभी आप अपनी क्लास के एग्जाम देंगे तो ऐसे में टिप्स एंड ट्रिक्स को ना ही अपनाएं तो अच्छा होगा उसे अच्छा यह हुआ कि अपने शिक्षक के बताए हुए निर्देशों का पालन करें और अपने नोट्स को बराबर मेंटेन रखें जिससे कि बाद में आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
5. शिक्षक का आदेश पालन करें
सिलेबस का पूरी करने के लिए अपने शिक्षा के आदेश पालन करना होता है। क्योंकि आपके शिक्षक अच्छी तरह से जानते हैं या सिलेबस कितने दिन का है और कब खत्म हो जायेगा। तो आप जहां भी पढ़ाई करते हो वहां की शिक्षक की निर्देशों का पालन करें और उनके बताए गए समय का सही उपयोग कर अपने सिलेबस को कंप्लीट कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि आप खुद से ही पढ़ाई करके सिलेबस कंप्लीट कर सकते हैं। अगर आप कोचिंग या स्कूल में रेगुलर पढ़ाई हो रही है तो तो ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और नोट्स बनाने पर ध्यान दें। जिससे कि आपका अभ्यास होता रहे गणित और जिसमें फार्मूला का उपयोग होता है। ऐसे विषय को अपने तरफ से हल करने की है कोशिश जरूर करें।
6. फॉर्मूला शीट बनाएँ
सिलेबस पूरा करने के लिए सही तरीका से पढ़ाई करना भी बहुत जरूरी होता है ऐसे में मैं यह बताना चाहूंगा कि सबसे पहले यह देख ले कि आप के सिलेबस में कौन-कौन से ऐसा विषय है। जिसमें फार्मूला का उपयोग होता है। वैसे भी विषय का अलग-अलग एक फार्मूला सीट बना सकते हैं जिसे याद करना जरूरी समझे ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत ना हो। और आपकी सिलेबस समय के अनुसार पूरा जरूर हो जाए। गणित और फिजिक्स आदि विषयों में फॉर्मूला का उपयोग होता है इस तरह की विषय को फार्मूला को याद करना जरूरी भी होता है। तभी आप फोन में दिए हुए प्रश्नों का हल सही तरीके से कर पाएंगे।
आशा और उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताए गए सारे टिप्स और ट्रिक्स आपको काफी पसंद आता होगा। आज के टॉपिक में जाना कि कम समय में सिलेबस कंप्लीट कैसे करें? और सिलेबस कंप्लीट करने के तरीका जिसमें बताए गए सारे उदाहरण सोचे समझे और प्रायोगिक है जिसे अपनाकर आप भी समय के अनुसार अपने सिलेबस को कंप्लीट कर सकते हैं। यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के बीच में शेयर जरूर करें। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न या सुझाव है हमें कमेंट किया ईमेल के माध्यम से जरूर भेजें और हम आपके प्रश्नों का जवाब आपके नाम सहित आने वाले टॉपिक में शामिल जरूर करेंगे। जल्द ही आप लोगों के लिए एक प्रश्न निवारण ऑप्शन शामिल होगा। जिससे कि आप लोग को अपने प्रश्न पूछने में और भी सुविधा प्रदान होगा।