Pgdca क्या है? जाने pgdca course फीस, सिलेबस, योग्यता, नौकरी, फायदें

Pgdca क्या है? जाने pgdca course फीस, सिलेबस, योग्यता, नौकरी, फायदें

आज के नए युग और ऊपर से डिजिटल ज़माने में नौकरी पाने की भीड़ बहुत ही ज्यादा है, तो ऐसे में इस पोस्ट में यही जानेंगे की PGDCA kya hai?पीजीडीसीए करने से क्या फायदा है? 



जो ये सब से निजात दिला सकता है क्योंकि इस डिजिटल जमाना में कंप्यूटर की बहुत मांग हो चूका है और बिना कंप्यूटर के यह सब हो पाना न मुमकिन है चाहे वह किसी मशीन को चलाना हो, या किसी की लम्बी गणित की हिसाब सुलझाना हो, और चाहे किसी भी तरह की ऑनलाइन फॉर्म भरना हो ये सब कारण के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना ही चाहिए, मगर कंप्यूटर चलाना सीखेंगे कैसे?  क्योंकि आप अगर ये सब में रुचि रखते हैं तो आप कर सकते हैं मगर किसी भी कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा की डिग्री होना बहुत ही जरूरी  है तभी आपको कोई भी कंपनी जॉब दे सकती है, या आप चाहते हैं सरकारी नौकरी करना जैसे की कंप्यूटर प्रोग्रामर का तो आपके पास पीजीडीसीए का डिग्री रहेगा तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं या नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बहुत से बच्चे या युवा के लिए ये समस्या बन जाते हैं की ग्रेजुएशन तो कर लेते हैं लेकिन फिर वही जॉब की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आज हम ऐसे ही ग्रेजुएशन के बाद क्या करें या ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करें, जिससे की जॉब की समस्या ख़त्म हो सकती हैं।

तो ज्यादा टेंशन न ले इसी सवाल का जबाव लेकर हाजिर हैं हम आपके लिए की पीजीडीसीए क्या है? Pgdca kya hai in hindi. pgdca kya hota hai?

Pgdca kya hai | pgdca course Details in hindi
PGDCA kya hai | जाने पीजीडीसीए करने से क्या फायदा है


{tocify} $title={Table of Contents}


PGDCA kya hai?

पीजीडीसीए एक कंप्यूटर कोर्स है, Pgdca का पुरा नाम Post Graduate Diploma in Computer Application होता है, यह कोर्स 1 वर्ष का होता है, इसी तरह आगे सारे बातें सरल तरीके से समझाया गया है। जिससे की सारे प्रश्न दूर हो सके।

Pgdca full form- Post Graduat Diploma in computer Application .


x

पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें?

पीजीडीसीए कोर्स को करने के लिए सबसे पहले किसी भी विषय से स्नातक(Graduation) पास होना चाहिए, इसके बाद इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए इंटरेंस एग्ज़ाम पास करने के बाद पुरे 1 साल का पीजीडीसीए कोर्स किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं की पीजीडीसीए कोर्स कैसे करें?

पीजीडीसीए कब कर सकते हैं?

यूं तो बाकी सब कंप्यूटर कोर्स कभी भी कर सकते हैं जैसे की कक्षा 8वीं से ही, और अब तो कई स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा पहली क्लास से ही दी जा रही है लेकिन पीजीडीसीए करने के लिए कम से कम किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करना बहुत जरूरी है ग्रेजुएशन के बाद ही Pgdca course- पीजीडीसीए कोर्स के लिए नामांकन ले सकते हैं।


पीजीडीसीए में कौन कौन से विषय होते हैं?

पीजीडीसीए का सिलेबस बहुत ही कम और बहुत ही उपयोगी है पीजीडीसीए सिलेबस के अन्दर निम्न चीजे पढ़ना व सीखना होता है जो की नीचे बताया गया है।

पीजीडीसीए का सिलेबस

  1. Operating System
  2. Computer Organization 
  3. C Programming
  4. C++
  5. Management Process and OB
  6. Database Management
  7. Data Structure
  8. Using Java
  9. ICT Tool
  10. Project 
  11. Soft Skill Development


पीजीडीसीए कितने महीने का होता है?

पीजीडीसीए कोर्स कुल 2 सेमेस्टर में होता है और एक कोर्स 6 महीने का होता है, जो कुल मिलाकर पीजीडीसीए 1 साल का कोर्स होता है। जो की कुछ ज्यादा नहीं हैं वैसे तो बहुत से Computer Course भी एक साल का कोर्स होता है। और इसमें भी एक साल ही लगता है।

ये भी पढ़े-

पीजीडीसीए की फीस कितनी है?

एक तरह से देखा जाये तो पीजीडीसीए करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है, इसमें कोई तय सीमा नहीं है की पीजीडीसीए की फ़ीस इतना ही है, हर संस्थान अपने सुविधा के अनुसार फीस लेती है, पीजीडीसीए कोर्स की फीस 20,000/- रुपये से 1,25,000/- रुपये वार्षिक है। आप अपने सुविधानुसार अपने नजदीक में देख सकते हैं जहाँ काम पैसे लगाते हो वहां से पीजीडीसीए का कोर्स कर सकते हैं। आशा है की आप पीजीडीसीए क्या है समझ रहे होंगे।

पीजीडीसीए का कोर्स कहाँ से करें?

पीजीडीसीए को अन्य कंप्यूटर कोर्स की तरह प्राइवेट संस्थान नहीं कराते हैं , बल्कि पीजीडीसीए विश्वविद्यालय से ही करनी होती हैं हमारे भारत में बहुत से ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो पीजीडीसीए का कोर्स कराते हैं, जहाँ से आप pgdca का कोर्स कर सकते हैं। जैसे की 
  • AISECT
  • PUNJAB NATIONAL UNIVERSITY
  • MAKHANLAL CHATURVEDI UNIVERSITY
  • IGNU 
ये सब यूनिवर्सिटी पीजीडीसीए का कोर्स करते हैं जहाँ से आप पीजीडीसीए का कोर्स कर सकते हैं।


पीजीडीसीए करने के बाद नौकरियां 

जब आप पीजीडीसीए कोर्स कर लेते हैं उसके बाद आपको एक डिग्री दी जाती है पीजीडीसीए का डिग्री मिल जाने के बाद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं , आप चाहे तो किसी निजी कंपनी में देख सकते हैं या सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. पीजीडीसीए करने के बाद बहुत से पोस्ट हैं जिनमें आप नौकरी कर सकते हैं जैसे की - 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • कंप्यूटर टीचर 
  • एप्लीकेशन managment लीड 
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 
  • डेटाबेस व्यवस्थापक 
  • नेटवर्क सिस्टम विश्लेषक 
  • डाटा संचार विश्लेषक
  • कार्यालय सहायक 
  • मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर 
  • एप्लीकेशन डेवलपर
इस तरह कई पद हैं जिनपर आप काम कर सकते हैं।पीजीडीसीए करने के बाद जॉब की कोई कमी नहीं हैं।


पीजीडीसीए की सैलरी कितनी होती है? Pgdca jobs salary in hindi.

पीजीडीसीए सैलरी की बात करे तो लगभग 20000 से 40000 रुपए हर महीना मिल जाता है। देखा जाए तो कोई तय सीमा तो नहीं है मगर पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद कोई भी ऐसा पोस्ट नहीं मिलता है जिनमें 15000 रुपये से काम सैलरी मिल सके, कुल मिलाकर बात करें तो पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद महीने के 15 से 50 हजार तक कमा सकते हैं। जैसे की कम से ही ले तो कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब में ही 15 से 20 हजार रुपये महीना की सैलरी मिलना शुरू हो जाता है।


पीजीडीसीए करने से क्या फायदा है?

Pgdca karne ke fayade तो अनेक हैं, क्योंकि ये एक कंप्यूटर डिग्री है जिन्हें करने के अनेक फायदे हो सकते हैं। और बात ये है की पीजीडीसीए की फायदा उठाने के लिए पूरी लगन से इसके तैयारी करें ऐसा न हो की सिर्फ डिग्री ले और ज्ञान हासिल ही नहीं हुआ हो तो ये एक बहुत बुरी आदत हो सकता है कोई भी कोर्स करें पूरी लगन से करें। हम नीचे एक तरीके से समझाने के प्रयास करेंगे।
  • पीजीडीसीए करने के बाद आप इस काबिल हो जाते हैं की स्वरोजगार खोल सकते हैं।
  • आप कंप्यूटर में पुरे बेसिक से लेकर उच्च ज्ञान हो जाते हैं।
  • पीजीडीसीए करने के बाद आप खुद cyber cafe खोल सकते हैं।
  • PGDCA करने के बाद आप बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान दे सकते हैं।
  • PGDCA करने के बाद आप निजी या सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
  • PGDCA करने के बाद अच्छी सैलरी वाली जॉब मील जाते हैं।
  • PGDCA करने से अनेक फिल्ड में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

आज आप लोगों ने जाना pgdca kya haipgdca course kaise karen, pgdca full form, pgdca course details in hindi, Pgdca syllabus in hindi में बताया गया है, जिन्हें पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से समझ जायेंगे की पीजीडीसीए का मतलब क्या होता है? इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे कमेन्ट बॉक्स में जाकर कमेन्ट जरूर करें और अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें।

FAQ

Q.1- ADCA करने बाद pgdca कर सकते हैं क्या?
ANS- हाँ बिलकुल ADCA करने के बाद pgdca का कोर्स कर सकते हैं।

Q.2- क्या 10वीं के बाद PGDCA कर सकते हैं?
ANS- pgdca करने के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना बहुत जरूरी है, 10वीं के बाद अन्य कंप्यूटर कोर्सेस के तरफ जा सकते हैं।

CHAHAK BHARAT-चहक भारत

मैं ROCKY इस वेबसाइट का OWNER & FOUNDER हूँ, आपको यहाँ शिक्षा की हर सवालों का हल, जो आपको अपने मंजिल की ओर बढ़ने में काफी मदद करता है और आप सीख पाते हैं अपने सपने को पुरा करने का ज्ञान. 👉Business Email- officialchahakbharat@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now