BCA Course Details in Hindi | BCA Course kya hai Kiase karen- इस तरह से करें बीसीए योग्यता, फ़ीस, कॉलेज, जॉब की सम्पूर्ण जानकारी
जानते हैं की BCA कोर्स कैसे करें? इसकी क्या योग्यता है? BCA कोर्स के बारे में तो आप में से कई लोगों ने सुना ही होगा या कई ऐसे भी होंगे जो इस कोर्स को करने के लिए सोच भी रहे होंगे।
इस कोर्स की जानकारी देने से पहले मैं बता दें हमारे इस साइट पर बहुत सारे कंटेंट मौजुद हैं जिन्हे आप पढ़ सकतें हैं। आइए जानते हैं की BCA Course kaise karen? BCA कोर्स कैसे करते हैं?
![]() |
BCA Course Details in Hindi- ऐसे करें बीसीए योग्यता, फ़ीस, कॉलेज, जॉब की सम्पूर्ण जानकारी |
{tocify} $title={Table of Contents}
BCA Course kya hai?
आप BCA COURSE की जानकारी प्राप्त करना चाहतें हैं की BCA Course क्या है? बीसीए का फुल फॉर्म Bachler in Computer Application होता है। यह तीन वर्ष का कोर्स है जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसे करने के लिए उपयुक्त कॉलेज में Admission लें जो की 3 वर्ष की कोर्स है।
- इस कोर्स में Programing language, Application, Software Development & Web Development की जानकारी दी जाती है।
- बीसीए कोर्स को करने के लिए 12 वीं उतीर्ण होना अनिवार्य होता है।
BCA ka Full Form- Bachler of Computer Application.
बीसीए कोर्स कैसे करें?
अगर आप बीसीए कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले 12वीं उतीर्ण होना अनिवार्य है, उसके बाद किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से इस डिग्री कोर्स को किया जा सकता है। जिसमें कुल ३ वर्षीय कोर्स करने की आवश्यकता होती है, जिसके बाद आपको बीसीए की डिग्री प्रदान की जाती है।
बीसीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
बीसीए कोर्स करने के लिए किसी भी विषय से 12वीं पास होनी चाहिए, जिसके बाद मान्यताप्राप्त कॉलेज में एडमिशन मिल जायेगा।
BCA Course Fees- बीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है?
बीसीए में कौन कौन सब्जेक्ट होतें हैं?
वैसे तो इस कोर्स में Programing language, Application, Software Development & Web Development की जानकारी दी जाती है। लेकिन इसके आलावा और भी कई सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है जो निम्न है, आइये जानते हैं BCA Course Subject List-- Operating system
- C language
- c++
- Programming language
- Database System Management
- Maths, Discrete Physics
- Computer Organisation
- English
बीसीए कोर्स की सेमेस्टर सब्जेक्ट : BCA Syllabus
BCA First Year Subjects
BCA Subjects : Semester-1
- Computer Fundamental and Office Automation
- Business Communication
- Principles Of Management
- Programming Principles and Algorithms
- Computer Laboratory and Practical Work(OA+PPA)
- Business Accounting
BCA Subjects : Semester-2
- Elements of Statistics
- Cost Accounting
- Computer Laboratory and Practical work (C.P + DBMS)
- C Programming
- Organizational Behaviour
- File Structure and Database Concept
BCA Second Year Subjects
BCA Subjects : Semester-3
- RDBMS
- A computer Laboratory and Practical Work (D.s + RDBMS)
- Software Engineering
- Numerical Method
- Data Structure using C
- Management Accounting
- Networking
- Visual Basic
- Inventory Management
- Object-Oriented Programming using c++
- Human Resource Management
- Computer Laboratory and Practical work (VB+ C++)
BCA Third Year Subjects
- Principals of Marketing
- NET Frameworks
- Computer Laboratory & Practical Work(NET + Core Java)
- Internet Programming and Cyber Law
- Core Java
- Project Work
- Multimedia Systems
- Advance Java
- E-Commerce
- Computer Laboratory & Practical Work(Multimedia + Advanced Java)
- Introduction to System Pro & Operating System
- PW/Banking & Finance, Cost Analysis, Financial Analysis, EDP, Payroll, ERP
बीसीए करने के फायदे
बीसीए कोर्स को करने के अनेकों फायदें हैं जिनमें मुख्य रूप से फय्दीन हैं वह हैं आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी अच्छे से हो जाते हैं जिसकें बाद आप कई तरह की संस्थानों में जॉब करने के लिए योग्य हो जाते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आपको computer की अच्छी ज्ञान हो जाती है।
- बीसीए कोर्स करने के बाद आप खुद से ही वेबसाइट, सॉफ्टवेयर डिजाइन कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद इस फिल्ड से जुड़े सरकारी या निजी जॉब के लिए अप्लाई कर पाते हैं।
बीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मील सकती है?
- इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- सॉफ्टवेर प्रोग्रामर
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सॉफ्टवेयर टेस्टर
- प्रोग्रामरतक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट
- गेम डिज़ाइनर
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- बिजनेस एनालिस्ट
- कंप्यूटर प्रोग्रामर
- वेब डिज़ाइनर
- एप्लिकेशन डिज़ाइनर