ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? ये हैं 6 आसान तरीके-2023

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? ये हैं 6 आसान तरीके-2023

Online Padhai kaise kare आप भी चाहतें हैं ऑनलाइन पढ़ाई करना लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? वह कौन से हैं जिसके जरिए पढ़ाई की जाए।


आजकल की दुनिया जिसमें कोरोना जैसी माहवारी इस वक्त कब स्कूल बन्द हो जायेगा या कब तक खुलेंगे ये किसी को पता नहीं है, ऐसे में यह बहुत बड़ी एक चिंता की विषय है की बच्चे कैसे पढ़ेंगे और उनका भविष्य का क्या होगा। तो ऐसे में एक ही चीज हैं जो इनकी पढ़ाई को जारी रख सकता है, वह है घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई, तो आइए जानते हैं घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? और ऑनलाइन पढ़ाई करने के असान तरीके(Online padhai karne ke asaan tarike)


ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? ऑनलाइन पढ़ाई करने के आसान तरीके
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? ये हैं 6 आसान तरीके-2022



{tocify} $title={Table of Contents}

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप और इसके साथ एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी है जिसका मदद से इंटरनेट से जुड़कर घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि कि इंटरनेट पर बहुत से पढ़ाई करने के तरीके भरे हुए हैं, आइए जानते हैं ऑनलाइन पढ़ाई करने के तरीके(Online padhai karne ke tarike)-


1. गूगल से ऑनलाइन पढ़ाई

ऑनलाइन पढ़ने के लिए गूगल से भी काफी हद तक मदद ले सकते हैं, और अपनी ज्ञान को बढ़ा सकते हो, 

आप अपनी प्रश्नों को गूगल पर सर्च करें और गूगल पर बहुत से रिजल्ट मिल जायेंगे जिनके मदद से अपनी प्रश्नों को हल कर सकते हैं। या आप जिस भी विषय को पढ़ना चह रहे हैं उससे related टॉपिक खोजें और फिर वहाँ से उस विषय को पढ़ सकते हैं।

2. PDF से पढ़ें

PDF भी ऑनलाइन पढ़ाई करने का बेस्ट तरीका है, PDF तो पता ही होगा अगर नहीं तो PDF एक फ़ाइल होता है जिसमें पहले से तैयार नोट या टॉपिक की text Information होता है, PDF का पूरा नाम- Portable Document Format होता है,

आप इंटरनेट से अपने विषय के अनुसार PDF डाउनलोड कर के पढ़ सकते हैं इसमें बहुत ही अच्छे तरीके से समझाए हुए प्रश्न या जानकारी होते हैं। 

 

3. YouTube की मदद लें

आप Youtube पर वीडियो तो देखते ही होंगे और ऐसे में आप Youtube पर होनेवाले गतिविधियों के बारे में भी अच्छी जानकारी होगा, Youtube से पढ़ाई भी कर सकते हैं, यूट्यूब पर बहुत से Educational channel हैं जहाँ रोज पढ़ाई कराई जाते हैं, अनेको ऐसे channel हैं जिसमें क्लास से सीधी लाइव पढ़ाई कराई जाती है, और यहाँ बिल्कुल कोचिंग या स्कूल के जैसी ही बच्चों को एक नियमानुसार पढ़ाई कराया जाता है, तो ऐसे में करना ये है की अपने विषय या क्लास से जुड़े channel Search करना है और उनकी वीडियो के जरिए टॉपिक को समझना है, अगर उस channel पर आपका ही अनुसार पढ़ाये जा रहे हैं, उस channel को Subscriber भी कर सकते हैं, जिससे आप नियमित जुड़े रहें 



4. Online Class Join करें 

आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं तो बहुत से ऐसे ऑनलाइन क्लास चलाए जाते हैं जिससे जुड़ कर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं, और इस lockdown के दीनों में लगभग सभी स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास शुरु किए हैं। 

 ये भी पढ़ें- 12 वीं के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्स


5. Online Group से करें पढ़ाई

अगर आप उच्च क्लास का छात्र हो और आप ऑनलाइन पढ़ाई करने का तरीका खोज रहें हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाएँ जहाँ आप वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी विषय की चर्चा कर सकते हैं। और रोज आपस में मिलकर पढ़ाई कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन ही किसी शिक्षक से भी जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पढ़ाई के साथ पैसा कमाने के तरीके

 

6. ऑनलाइन पढ़ाई वाला ऐप्प

आप अपने मोबाइल के द्वारा भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और इसके लिए ये एक बेस्ट तरीका है आप playstore पर जाकर पढ़ाई वाले ऐप्प खोज सकतें हैं जिनके जरिये ऑनलाइन पढ़ाई कराया जाता है।


ऑनलाइन पढ़ाई करने के फायदे

  • ऑनलाइन पढ़ाई करने से हमारे समय की बचत होती है।
  • ऑनलाइन पढ़ने से प्रश्नों के जबाव की कोई कमी नहीं होता है।
  • ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चे एक साथ बहुत सी चीजें सीख सकता है।
  • यहाँ विषयों की कोई कमी नहीं होता है।
  • इसमें पूछने जैसे कोई झंझट नहीं होते हैंएक ही विषय को बहुत बार देख या समझ सकते हैं।
  • ऑनलाइन पढ़ने के लिए कोई समय का पाबंदी नहीं होते हैं

 

लोगों द्वारा पूछे गए सवाल

घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए सबसे आवश्यक चीज की जरूरत पड़ेगी वह है एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन जिसके मदद से ऑनलाइन उपलब्ध स्टडी सामग्री को देखा जा सकता है। इसके बाद घर बैठे ही मोबाइल या PC के जरीय ऑनलाइन पढ़ाई किया जा सकता है।


कक्षा 10 की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

कक्षा 10 की ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है जिसे फ्री या कुछ फ़ीस देकर इनकी विडियो या स्टडी सामग्री को लिया जा सकता है जहाँ देश के अनुभवी शिक्षक के द्वारा पढ़ाया जाता है।


मुझे उम्मीद है की आज आपने घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? और ऑनलाइन पढ़ाई करने के तरीके(online padhai karne ka tarika) को अच्छी तरह से समझ चुके होंगे। इसी तरह की नई जानकारी पढ़ने के लिए हमारे इस पेज पर बने रहें।



FAQ
Q.1- ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए क्या जरूरी है?
  • ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए आपके पास मोबाइल, लैपटॉप और अच्छी इंटरनेट होनी बहुत जरूरी है।
Q.2- मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?
  • इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन पढ़ने के माध्यम हैं, जिससे मोबाइल के मदद से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

CHAHAK BHARAT-चहक भारत

मैं ROCKY इस वेबसाइट का OWNER & FOUNDER हूँ, आपको यहाँ शिक्षा की हर सवालों का हल, जो आपको अपने मंजिल की ओर बढ़ने में काफी मदद करता है और आप सीख पाते हैं अपने सपने को पुरा करने का ज्ञान. 👉Business Email- officialchahakbharat@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने