लिखावट कैसे सुधारें? जाने लिखावट सुधारने के 5 आसान तरीका
आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे प्लेटफॉर्म चहक भारत में जहाँ बातें सिर्फ तरक्की की किया जाता है क्योंकि जीवन को सही मंजिल देने के लिए एक सही सलाहकार की जरुरत भी होती है जो पुरा होता है हमारे साथ जुड़ने के बाद और आप हासिल कर पाते हैं।
आप सोच रहें होंगे की आज कौन सी जानकारी देनेवाले हैं तो आपका परेशानी दूर करते हुए ये सवाल का हल करते हैं और वह सवाल है ये की लिखावट कैसे सुधारें? और जानेंगे लिखावट सुधारने की आसान तरीका, सुन्दर लिखावट (writing) कैसे बनाएं? क्योंकि एक अच्छे पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी लिखावट का होना भी जरूरी है।
आज हम ऐसे ही एक से बढ़कर एक लिखावट सुन्दर बनाने की टिप्स बतायेंगे जो सच में काफी मजेदार और उपयोगी होगी। वैसे तो आपने भी बहुत सुना या पढ़ा होगा लेकिन ये सबसे अलग और होगा अगर विश्वास ना हो तो पुरा जरुर पढ़े। Handwriting kaise sudharen in hindi?
![]() |
लिखावट कैसे सुधारें? जाने लिखावट सुधारने के 5 आसान तरीका |
{tocify} $title={Table of Contents}
लिखावट कैसे सुधारें?
सबसे पहले बात करता हूँ की अच्छी लिखावट होनी बहुत जरुरी है इसका मतलब यह नही है की आप एक डॉक्टर की जैसा लिखों क्योंकि उनके भी handwriting बहुत अच्छे होते हैं लेकिन आप समझ पाते हो क्या नही ना तो ऐसा भी नही की कोई समझे ही मेरा कहने का मतलब यह की आपका लिखावट ऐसा होना चाहिए की कोई भी देखकर समझ और पढ़ सके और एक बार देखने के बाद देखते ही रह जाएं।
आइए बात करते हैं
लिखावट(Handwriting) सुधारने के 5 आसान तरीका
1. पहले कलम पकड़ना सीखें
अगर बात सुन्दर लिखावट सुधारने की हो तो सबसे पहले यह देखें की आप कलम या पेन्सिल को कैसे पकड़ते हैं? कलम को तरीकें से पकड़नी है जैसे की कलम को हल्की हाथों से पकड़े इसे इस तरह पकड़े की आप चाहे जैसे भी बैठते हों आप जो भी लिख रहे हो वह साफ-सफा दिखाई देनी चाहिए। कभी भी कलम को कस कर या पूरी दवाब देकर ना पकड़े और लिखते समय भी ज्यादा दवाब ना डाले ऐसा करने से अगले पेज पर भी लिखे हुए का निशान पड़ जाएंगे जो की उस पर लिखते वक्त आपको ही परेशानी होगा।