|
Best Diploma Courses After 12th बारहवीं पास विधार्थी ऐसे बनाएं अपनी कैरियर |
Best Diploma Courses after 12th, 12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी अपनी कैरियर बनाने के लिए डिप्लोमा कोर्स का चयन करते हैं। तो जानते हैं की 12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें?
इस आर्टिकल में जानने वाले हैं की 12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें? सभी बताए गए डिप्लोमा कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी दिया जाएगा जिसमें कोर्स करने की अवधी और नामांकन प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है। 12वीं पास विधार्थी चाहें वे आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से पास हो सभी के लिए बेस्ट डिप्लोमा कोर्स की जानकारी दिया गया है इसे पूरा जरूर पढ़ें ताकी अच्छे से समझ आएं। चलिए जानते हैं Best Diploma Courses After 12th in Hindi
{tocify} $title={Table of Contents}
Best Diploma Courses After 12th in Hindi|12वीं पास करें ये डिप्लोमा कोर्स
12वीं पास छात्र जो अपनी कैरियर की शुरूआत करना चाहते हैं और वे तलाश में हैं कोई ऐसी डिप्लोमा कोर्स की जिसमें पढ़ने से लेकर नौकरी भी आसानी से मिल जाए और उनका सैलरी भी अच्छी खासी हो। ऐसे ही बेस्ट डिप्लोमा कोर्स की जानकारी आगे प्राप्त करने वाले हैं सभी सैमेस्टर वालों के लिए अलग अलग से विस्तारित रूप में डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया गया है की 12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें?
Diploma Course For 12th Arts | आर्ट्स वाले करें ये डिप्लोमा कोर्स
1. Diploma in Digital marketing
आजकल के डिजिटल दुनियाँ में इसका माँग भी दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है। जीतने भी बड़े-बड़े कंपनी है कही न कहीं एक डिजिटल रुप से आपनी रोजगार को आगे ले जाने की काम करते हैं। इस कोर्स के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग चलाने की प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स को आप 12 वीं आर्ट्स के बाद आसानी सर कर सकते हैं। जिसे करने में कुल 12 महिने का समय लगता है।
- योग्यता- 12 वीं आर्ट्स
- कोर्स करने की समय- 1 वर्ष
- सैलरी- 20000 से 30000 रुपये महिने
2. Diploma in Foreign Language
जो लोग कई भाषाओं की जानकारी रखना चाहतें हैं तो इस कोर्स के लिये जा सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत आप अपनी पसंद के भाषाओं को सिख सकते हैं। और उसके बाद एक ट्रांसलेटर के रुप में काम कर सकते हैं। जो की भारत में भी इसकी करियर विकल्प की भरमार है। इस तरह के कोर्स करने के फायदे यह भी है की अपने आस पास में पर्यटक स्थल पर आसानी से काम मिल जाते हैं। इस कोर्स को करने में कुल 6 से 12 महिने का समय लगता है जिसे 12 वीं आर्ट्स के बाद कर सकते हैं।
- योग्यता- 12 वीं आर्ट्स
- कोर्स करने की समय- 6 से 12 महीना
- सैलरी- इस कोर्स के पुरे होने के बाद कहीं भी 15000 से 20000 रुपये महिने की सैलरी मिल जायेगा।
3. Diploma in Photography
यह एक प्रचलित डिप्लोमा कोर्स है जिनमें फोटोग्राफी सिखाया जाता है। अगर आपको इस क्षेत्र में डिप्लोमा डिग्री लेना है और उसके बाद एक अच्छी नौकरी चाहिए तो अपने नजदीकी डिप्लोमा सेंटर से इस कोर्स को कर सकते हैं। जिसे 6 से 12 महिने के अन्दर पूरी की जा सकती है। यह कोर्स करने के सबसे बड़े फायदे यह है की अगर इस कोर्स करने के बाद फोटोग्राफी में निपुन्य हो जाते हैं तो खुद ही फोटोग्राफी के साथ एक डिजिटल स्टुडियो चला सकते हैं।
- योग्यता- 12 वीं पास
- कोर्स करने की समय- 6 से 12 महिने
- सैलरी- 15000 से 20000
4. Diploma in 3D Animation
12 वीं के बाद एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसके बाद बहुत ही अच्छी सैलरी मिल सके तो यह कोर्स बहुत ही बेस्ट डिप्लोमा कोर्स हो सकता है। इस कोर्स को करने के लिये किसी भी विषय से 12 वीं पास होने के बाद किये जा सकते हैं। जो की काफी ज्यादा ही करियर विकल्पों से भरा हुआ है। इस कोर्स के पूरी होने के बाद किसी भी वीडियो डिजाईनर कम्पनी से जुड़कर काम कर सकते हैं जिसके बदले में काफी अच्छी खासी पैसे मिल जायेगा। अगर आप खुद ही वीडियो डिजाईनर, 3D Animation Video बनाने में रुचि रखते हैं। तो इस कोर्स के जरिए सीख सकते हैं। इस कोर्स को करने में कुल 12 महिने का समय लता हौ। जिसके बाद आपको डिप्लोमा की डिग्री मिल जाती है।
- योग्यता- 12 वीं के बाद
- कोर्स करने की समय- 12 महीना
- सैलरी- 25000 से 40000
5. Diploma in Tourism
अगर आपको घुमने फिरने का शौक है और इसके साथ पैसे कमाने हैं तो इस कोर्स को करने से ये सारी सपने पुरे हो जाएंगे। जी हाँ डिप्लोमा इन टूरिज्म कोर्स में पर्यटक स्थलों की जानकारी दिये जाते हैं और साथ ही उस स्थान के प्राकृतिक और बोल चाल, एतिहास से परिचित कराए जातें हैं। जिसके बाद एक पर्यटक गाईड के रुप मे कार्य कर सकते हैं। यह 6 से 12 महिने का का कोर्स होता है जिसे 12 वीं आर्ट्स के बाद कर सकते हैं।
- योग्यता- 12 वीं
- कोर्स करने की समय- 1 वर्ष
- सैलरी- 20000 से 35000
ध्यान देने वाली बात यह है की ऊपर बताए गए जीतने भी डिप्लोमा कोर्स हैं जिसे 12 वीं के बाद किसी भी विषय में पास होने वाले भी कर सकते हैं। लेकिन खासकर उन स्टूडेंट को ध्यान में रखकर बताया गया है जो 12th Arts से पास है। क्योंकि इन्हें बहुत से डिप्लोमा कोर्स हैं जिनमें नामांकन नहीं ले सकते हैं। जैसे की मेडिकल कोर्सेस आदी।
और भी बहुत से कोर्स हैं जिनकी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। जहाँ आप जाकर पढ़ सकते हैं।
Diploma Course For 12th Science |12वीं विज्ञान के लिए डिप्लोमा कोर्स
1. Diploma in physiotherapy
आजकल के भरी आबादी के बीच लोगों में दर्द की शिकायत भी बढ़ती ही जा रही है। और आप 12 वीं के बाद ऐसे मेडिकल डिप्लोमा की तलाश में हैं, जो की आपके कैरियर के हिसाब से अच्छी हो तो इस कोर्स को कर सकते हैं। जो की 2 वर्षों का डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिये अपने नजदीकी मेडिकल संस्थान या डिप्लोमा intitute में नामांकन ले सकते हैं।
- योग्यता- 12th विज्ञान विषयों के साथ
- समय(Duration)- 2 वर्ष
- फीस- 1 से 2 लाख रुपये
- करियर- इस कोर्स को करने के बाद एक Physiotherapy के रुप में जॉब कर सकते हैं। या खुद का मैडिकल लैब शुरु कर सकते हैं।
2. Diploma in nursing
अगर आप नर्सिंग का डिग्री कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो 12 वीं के बाद डिप्लोमा इन नर्सिंग कर सकते हैं। जो की करियर के हिसाब से काफी ज्यादा जॉब प्रदान करने वाली कोर्स है। और इस कोर्स को करने में भी काफी कम पैसों की जरुरत पड़ती है। इस कोर्स को करने के लिए योग्यता 12 वीं में साइंस के साथ 50% अंकों से पास होना अनिवार्य है। जो की कुल 1 वर्ष का कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आसानी से नौकरी भी मिल जाएंगे। खासकर ये कोर्स लड़कियाँ ज्यादा ही पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है लड़के भी इस कोर्स को कर सकते हैं।
- योग्यता- 12 वीं में साइंस के साथ 50% अंक हासिल होनी चाहिए।
- समय(Durations)- 1 वर्ष
- फीस- 80000 से 120000
- सैलरी- 20000 से 30000 प्रतिमाह
- करियर- नर्स, मेड, मेडिकल स्टोर कीपर आदी
3. Diploma in Lab technology
मेडिकल क्षेत्र में यह कोर्स काफी ज्यादा प्रचलित है। जिसे हर युवा करना चाहता है। क्योंकि इसमें जॉब नहीं भी तो रोजगार के कई अवसर मौजुद है। जिसमें कमाने का कोई तय सीमा नहीं है। साइंस वाले स्टूडेंट इस कोर्स को 12 वीं के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स करने में कुल 1 साल का समय लगता है। जो आसानी से किसी भी शहर में रहकर किया जा सकता है। और इसमें 12th के बाद अपना नामांकन करा सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से लैब प्रशिक्षण दिया जाता है। जहां खुन जाँच, बिमारियों के होने वाले स्रोत का पता लगाना ये सब सामिल है।
और करियर के हिसाब से देखा जाए तो इसे डिप्लोमा इन लैब टेक्नोलॉजी करने के बाद बहुत से मेडिकल संस्थान में जॉब मिल जायेगा।
- योग्यता- 12 वीं पास
- समय- 1 वर्ष
- सैलरी- 25000 से 45000
- करियर- लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, या खुद का लैब खोल सकते हैं।
4. Diploma in Nutrition & Diet
अगर आप 12 वीं के बाद एक मेडिकल सलाहकार बनना चाहतें हैं तो इस कोर्स को करने के बाद अपनी सपना पुरा कर सकते हैं। जिसमें लोगों के दिनचर्या और सही खानपान के बारे में बताए जाते हैं ताकी उनका जीवनशैली स्वस्थ बना रहें। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं मे किसी भी विषय से उतीर्ण होने चाहिए। जिसके बाद डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन करने के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं। करियर के हिसाब से इस कोर्स पूरी होने के बाद आप एक पर्सनल डाईट सलाहकार, या प्रोफेशनल रुप में इसे चुन सकते हैं।
- योग्यता- 12 वीं पास
- समय(Durations)- 1 साल
- सैलरी- 25000 से 35000
5. Diploma in Vision Technician
अगर आप एक अच्छे डिप्लोमा कोर्स खोज रहें हैं जो की करियर के हिसाब से बहुत ही ज्यादा अच्छा हो तो इस कोर्स को अपना करियर विकल्प के रुप में देख सकते हैं। इस कोर्स में लोगों की आँख जाँच करना उन्के परेशानी के अनुसार चश्में का सलाह देना आदी सिखाए जाते हैं। इसे भी 12 वीं के बाद कर सकते हैं। लेकिन इस कोर्स को करने के लिए अभी भी भारत में गिने-चुने शहरों में संस्थान मौजुद है। तो पहले एक अच्छे संस्थान के बारे मे खोज लें उसके बाद नामांकन कराएं।
- योग्यता- 12 वीं के बाद
- समय(Durations)- 1 वर्ष
- सैलरी- 30000 से 40000
- करियर विकल्प- यह कोर्स को करने के बाद किसी हॉस्पिटल में vision Technician के रुप में काम कर सकते हैं। या तो खुद की आँख जाँच करने के लैब खोल सकते हैं।
ये सब बताए गए डिप्लोमा कोर्स वे लोग के लिये बेस्ट हैं जो अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाह रहें हैं।
ऐसे तो इस तरह के डिप्लोमा सिर्फ गिने-चुने संस्थान में ही कराए जातें हैं। लेकिन आप चाहे तो उनकी नियम के बारे में अच्छी से जानकारी प्राप्त कर लें उसके बाद ही कोर्स करने के लिये नामांकन करा सकते हैं।
Diploma Course For 12th Commerce|12वीं वाणिज्य के लिए डिप्लोमा कोर्स
1. Diploma in Fashion Designing
डिप्लोमा इन फैशन डिजाईनिंग लडकियों में सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स है। क्योंकि ये उन्हें पसंद भी बहुत आते हैं नए-नए तरह के फैशन का रुप देना जो की बाजारों मे अभी ट्रेंड में हो और काफी लोगों के माँग के देखते हुए इसकी माँग भी दीनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में यह कोर्स तो करना बनाता ही है जो की करियर और सैलरी के हिसाब से काफी अच्छा है। इसे करने के लिए कम से कम किसी भी विषय से 10+2 होना अनिवार्य है। जिसके बाद कॉलेज या संस्थान में इस कोर्स को करने के लिये प्रवेश ले सकते हैं।
- योग्यता- 12वीं
- समय- 3 वर्ष
- फीस- 100000 से 150000
- सैलरी- 25000 से 55000 रुपये प्रतिमाह
2. Diploma in Interior designing
ये आपको सुनने में नया लग सकता है क्योंकि अभी ये इतना भी ज्यादा फेमस नहीं हैं। इंटरियोर डिज़ाइनिंग की बात करें तो इस कोर्स में घर के अंदरूनी क्षेत्र को सुन्दर और सुगम बनाने की कार्य सिखाया जाता है। और सजाने का मतलब एक लड़की से ज्यादा कौन समझ सकता हैं। इस कोर्स को करने के लिये 12वीं के बाद किसी भी संस्थान में नामांकन करा सकते हैं। जिसके बाद कुल 1 वर्ष की कोर्स कराये जाते हैं। जिस दौरान ट्रेनिंग पीरियड भी होता हैं आप चाहे तो इस कोर्स को करने के दौरान भी खुद को प्रशिक्षित कर सकते हैं।
- योग्यता- 12वीं में 50% मार्क्स
- समय- 1 वर्ष
- फीस- 50000 से 80000 हजार रुपये
- सैलरी- 30000 से 70000 रुपये प्रतिमाह जो की अनुभव के अनुसार बढ़ती है।
3. Diploma in Textile Designing
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल्स डिज़ाइनिंग कोर्स के माध्यम से नए-नए कपड़ों के ऊपर कढ़ाई बनाई के डिज़ाइन करना सिखाया जाता है। जो एक लडकियों के लिये बेहद ही असान और बहुत जल्दी सीख जाने वाले डिप्लोमा कोर्स हैं। और इस फील्ड में जॉब की बात करें तो बहुत तरह के करियर विकल्प मौजुद हैं । ये कोर्स को 12वीं के बाद कर सकते हैं। जो की भारत में बहुत से सरकारी और निजी संस्थान हैं। जहां इस
कोर्स को कराया जाता है।
- योग्यता- 12 वीं पास
- समय- 1 वर्ष
- फीस- 80000-150000 रुपये
- सैलरी- 20000 से 40000 रुपये प्रतिमाह
4. Diploma in Jewelry Designing
गहनों से लगाव एक लड़की को बहुत ही ज्यादा होता है। और इनका ज्यादातर उपयोग भी यहीं लोग करते हैं। अगर आप ऐसे
होनहार छात्र हैं जिन्हें नए-नए गहनों को रुप देने में अच्छी लगती है या आपका सोच उस तरह का है जो की इन्हे सुन्दर तरीकें से बना सके तो यह कोर्स बेस्ट है। जो की काफी कम समय में पुरे होने वाले कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिये किसी भी विषय से 12वीं पास होनी चाहिए। इस कोर्स को करने के लिए किसी भी तरह के प्रवेश परीक्षा देने की जरुरत नहीं होती है। अपने नजदीकी किसी निजी संस्थान में सीधा नामांकन करा सकते हैं। जिसके बाद पुरे 1 वर्ष की कोर्स करनी होती है। जिसके बाद आपको डिग्री मिल जायेगी।
- योग्यता- 12th पास
- समय- 1 वर्ष
- फीस- 60000 से 100000 रुपये
- सैलरी- 25000 से 40000 रुपये प्रतिमाह
ये पढ़ें-
5. Diploma in Modern Office Management
यह एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें आपको कार्यालय को सुव्यवस्थित रुप से चलाने की प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स को करने के लिये कम से कम 12वीं मे 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होता है। जिसके बाद आपको यह कोर्स करने के लिए दाखिला मिल जाता है। इस कोर्स को करने के बाद जॉब की बहुत ही ज्यादा विकल्प मौजुद है। जिसमें सैलरी भी काफी अच्छी-खासी दी जाती है। बहुत से कार्यालय के पद हैं जिस पर काम कर सकते हैं। इस कोर्स की पूरी होने के बाद सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकतें हैं।
- योग्यता- 12वीं पास
- समय- 1 वर्ष
- फीस- 55000 से 80000
- सैलरी- 20000 से 40000 रुपये प्रतिमाह
- जॉब पोज़ीशन- ऑफिस अस्सीस्तेन्ट, कंप्यूटर ओपेरटर, क्लर्क।
यहाँ बताए गए ये सारे डिप्लोमा कोर्स काफी ज्यादा ही करियर विकल्पों वाली है।और इसमें दिए गए सैलरी और फीस अनुमानित है जो की कॉलेज और जगह के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है। इस तरह के डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप खुद का भी रोजगार की शुरुआत कर सकते हैं। जिसके बाद ना तो किसी प्रकार कि नौकरी का झंझट होगी ना ही ही रोजगार का। इस आर्टीकल को अपने दोस्तों में जरुर साझा करें ताकी इस जानकारी से अवगत हो पाएं। और लडकियों के लिए डिप्लोमा कोर्स के बारे में जान सके।
एक पढ़ने वाली लड़की को शिक्षित के साथ हुनरमंद भी होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है ताकी ये भी देश की तरक्की और विकाश में अपनी योग्यदान दे सकें।
निष्कर्ष: Best Diploma Courses After 12th in Hindi
12वीं के बाद कैरियर बनाने के लिए कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें? इसकी जानकारी बहुत ही विस्तारित रूप में दिया गया है। जो भी 12वीं पास विधार्थी इन डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से अपनी कैरियर संवारने चाहते हो उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छी स्कोप है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।