एसी एंड फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें? AC Fridge Repairing Course फीस, हर महीने 50 हजार कमाएं |
एसी एंड फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें? फीस, योग्यता, कॉलेज हर महीने 50 हजार कमाएं AC and Fridge Repairing Course in Hindi
AC Fridge Repairing Course Kaise Kare? आजकल युवाओं के बीच नौकरी की चक्कर छोड़ के किसी एक स्किल को सीख कर पैसे कमाने का चलन काफी बढ़ चुका है ऐसे में Ac Freedge Repairing Course काफी पसंद किए जानेवाले कोर्स हैं। अगर आप पढ़ाई के साथ स्किल सीखना चाहते हैं या पढ़ाई के बाद स्किल सीखना चाहते हैं और आपके अंदर एसी-फ्रिज बनाने की दिलचस्पी है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं आइए जानते हैं कि एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें? जाने क्या है एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स फीस और योग्यता AC Fridge Repairing Course in Hindi
{tocify} $title={Table of Contents}
एसी एंड फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें?
एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से 10वीं या 12th के बाद एसी फ्रीज रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर से एसी एंड फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स कर सकते हैं। एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स हमेशा मान्यता प्राप्त संस्था से ही करें जिससे कोर्स पूरी होने के बाद सरकारी संस्थाओं में आसानी से जॉब मिल सके। एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कुल 3 से 6 महीने में कोर्स होते हैं जिसमें एसी और फ्रिज रिपेयरिंग करने के लिए पूरी अध्ययन के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाता है।
एसी फ्रीज रिपेयरिंग क्षेत्र में जॉब की भी भारी मात्रा में मांग रहती है जैसा कि आप लोग जानते ही हैं देश की बदलते मौसम और शहरी करण के कारण भारी मात्रा में एसी फ्रीज लगाएं जा रहे हैं जिसे लगाने और मरम्मत करने के लिए एसी फ्रीज मैकेनिक की जरूरत होती ही है। यह खास मौका को देखते हुए एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करें और हर महिने आसानी से 40 से 50 हजार रुपए कमाएं।
12th के बाद जल्दी जॉब पाने के लिए करें BCA
एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए योग्यता
एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है कई राज्यों में एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए किसी खास डिग्री की आवश्यकता नही होती है।
एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स फीस| AC Fridge Repairing Course Fees
AC Refrigerator Repairing Course Fees 10,000 से 15,000 तक होती है। लेकीन एसी फ्रीज रिपेयरिंग डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 20,000 से 50,000 रूपये तक फीस होती है। एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स को निजी संस्थानों से भी किया जाता है। इसके अलावा ITI के माध्यम से भी 2 साल के लिए एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कराएं जाते हैं। जिसका न्यूनतम फीस 30,000 रूपये होता है।
AC Fridge Repairing Course in Hindi| यहां से करें एसी एंड फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स
Diploma in AC Fridge Repairing Course
अगर आप शॉर्ट टर्म में इस कोर्स को करना चाहते हैं तो डिप्लोमा इन एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स कई निजी संस्थानों के द्वारा कराया जाता है।
इंडस्ट्रियल एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (ITI) से करें एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स
एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए सबसे अच्छा और सुगम आईटीआई टेक्नीशियन है जिसमें एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कर सकते हैं जहां 2 वर्ष का कोर्स कराया जाता है। देश के वैसे छात्र जो ऐसे स्किल को सीखने के लिए इच्छुक होते हैं वे ज्यादातर आईटीआई के माध्यम से ही Ac Fridge Repairing Course करते हैं इसका मुख्य फायदा यह है की यहां से मिलने वाले प्रमाण पत्र के द्वारा सरकारी जॉब मिलने में आसानी होती है।
मॉडर्न इंडिया टेक्निकल इंस्टीटयूट, जमशेदपुर
इस संस्थान से 3 महीने का एयर-कंडीशनिंग एंड फ्रिज ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं. जो बेहद कम समय के बाद आप एक कुशल एसी फ्रीज मैकेनिक बन जाते हैं।
GTTI, कोलकाता
अगर आप 10वीं तक पढ़ाई नहीं कर पाएं हैं और एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो वे इस संस्था के माध्यम से कर सकते हैं 8वीं या 9वीं पास छात्र 6 से 12 महीने का एसी फ्रीज रिपेयरिंग ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप कुशल हो जाते हैं जिसके बाद सरकारी या प्राइवेट संस्था में जॉब कर सकते हैं या अपना एसी फ्रीज रिपेयरिंग सेंटर का शुरुआत कर सकते हैं
डायरेक्ट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली
10वीं पास छात्र इस संस्थान में नामांकन लेकर एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कर सकते हैं। यहां से कोर्स करने के बाद आप सरकारी संस्था के साथ प्राइवेट संस्था में भी जॉब कर सकते हैं।
एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद सैलरी कितना होता है?
एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स को पूर्ण रूप से पूरा करने के बाद अगर आप सरकारी जॉब करते हैं तो एसी फ्रीज मैकेनिक का वेतन ₹80,000 से ₹2,00,000 रूपये महीना होता है। यही प्राइवेट एसी फ्रीज रिपेयरिंग सेंटर में जॉब मिलने के बाद शुरूआती सैलरी 30 हजार से 50 हजार रुपए महीना तक हो सकता हैं
इसके अलावा एसी मैकेनिक या टेक्निशियन बन के लाखों रूपये महीना का कमा सकते हैं।
निष्कर्ष: एसी एंड फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें?
AC Fridge Repairing Course Kaise kare? इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की एसी एंड फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स कैसे करें? इसकी फीस कितना होता है? एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स कहां से करें? इन सभी जानकारी प्रदान किया गया। आप एसी फ्रीज रिपेयरिंग कोर्स के लिए जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी ध्यान से जरूर पढ़ें।
इससे जुड़े किसी भी तरह का प्रश्न या सुझाव है तो हमें जरूर बताए तथा इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर जरुर करें।