Data analytics कोर्स कर आसानी से पाएं जॉब| जाने डाटा एनालिस्ट कोर्स कैसे करें? फीस, योग्यता, जॉब 2024

Data Analyst Course in Hindi | डाटा एनालिस्ट कोर्स कैसे करें? डाटा एनालिस्ट फीस, योग्यता, जॉब
Data Analyst Course in Hindi | डाटा एनालिस्ट कोर्स कैसे करें? जाने फीस, योग्यता, जॉब



Data Analyst Course in Hindi डाटा एनालिस्ट कोर्स कैसे करें? जाने फीस, योग्यता, जॉब के बारे में सभी जानकारियों को विस्तार से बताया जाएगा। आइए जानते हैं Data Analyst Course Kaise Kare?



Data Analyst एक टेक्निकल एजुकेशन है जिसमें डिजिटल डेटा को संग्रहित करने की कला सिखाई जाती है यह डेटा वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट और फोटो के रूप में भी ही सकते हैं इन डाटा को सही इस्तेमाल कर यानी की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा लोगों के लिए जानकारी के रूप में कंपनिया सेवा देती हैं। इनसे जुड़े और भी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें आइए जानते हैं Data Analyst course in Hindi, डाटा एनालिस्ट कोर्स कैसे करें?


{tocify} $title={Table of Contents}


डाटा एनलिस्ट कोर्स कैसे करें?

Data Analyst Course करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक(Graduation) गणित, कंप्यूटर साइंस, स्टैटिस्टिक विषयों से पास होना अनिवार्य है। इसके बाद Data Analyst Course करने के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था में नामांकन लेने के बाद Data Analyst Degree Course या Data Analyst Diploma Course कर सकते हैं।



Data Analyst Course करने के लिए योग्यता

Data Analyst Course करने के लिए उम्मीदवार को कम से ग्रेजुएशन गणित, कंप्यूटर साइंस, स्टैटिस्टिक विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है।

डाटा एनालिस्ट कोर्स करने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ होनी चाहिए।

कंप्यूटर की नॉलेज होने के उपरान्त इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा मुस्किलों का सामना नहीं करना पड़ सकता है।

Best Study Tips for Student

 GNM Course इस तरीके से करें तुरंत मिलेगा सफलता


डाटा एनालिस्ट कोर्स कितने साल का होता है?

डाटा एनालिस्ट कोर्स 6 महीने से 1 साल का कोर्स होता है इसका डिप्लोमा कोर्स 6 से 9 महीने का होता है और डिग्री कोर्स 1 साल का होता है।



Data Analyst Course में सिखाएं जाते हैं ये

डाटा एनालिस्ट कोर्स करने के लिए संस्था में सबसे पहले प्रोग्रामिंग और टूल्स का ज्ञान दिया जाता है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और टूल्स की अच्छा प्रशिक्षण दिया जाता है।

डाटा एनालिस्ट कोर्स के दौरान डाटा क्लीनिंग और विशेषलेषण की अच्छी जानकारी दिया जाता है जो आपके Data Analyst बनने के बाद काम आता है।

मशीन लर्निंग डाटा एनालिस्ट कोर्स में मशीन लर्निंग और मशीनों की कार्य प्रणाली को अच्छे से समझने की मौका दिया जाता है।



यहां से करें डाटा एनालिस्ट कोर्स

डाटा एनालिस्ट कोर्स कहां से करें? डाटा एनालिस्ट कोर्स करने के लिए टॉप 5 कॉलेज की जानकारी दिया गया है।

Top 10 Collages of Data Analyst Course in India

  1. Indian institute of technology
  2. Indian statistical institute
  3. Indian institute of Management
  4. Delhi University
  5. Tata institute of Social Science
  6. Grate Lakes institute of Management
  7. Xavier institute of Management
  8. Symbiosis institute of Business Management
  9. Birla Institute of Technology and Science
  10. International Institute of Information

Top 10 Colleges of Data Analyst Course in World

  1. Massachusetts Institute of Technology (MIT)
  2. Stanford University
  3. Harvard University
  4. University of California, Berkeley
  5. Carnegie Mellon University
  6. University of Washington
  7. University of California, Los Angeles (UCLA)
  8. University of Texas at Austin
  9. University of Chicago
  10. New York University (NYU)



डाटा एनालिस्ट कोर्स करने के बाद जॉब

डाटा एनालिस्ट कोर्स करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर कंपनियों जैसे की Google, Microsoft, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सकता है पिछले सालों से डाटा एनालिस्ट की मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। इसका मुख्य वजह है दिन पर दिन नई ई कॉमर्स कंपनी खुलना, मैपिंग, सॉफ्टवेयर कंपनियों की बढ़ते भीड़ में अच्छे डाटा एनालिस्ट का आज भी कमी है।




डाटा एनालिस्ट की सैलरी कितना होता है?

एक प्रोफेशनल डाटा एनालिस्ट का वेतन 2 लाख रुपए से 4 लाख रुपए महीना होता है। शुरू में डाटा एनालिस्ट की सैलरी ₹80,000 से ₹1,50,000 प्रति माह तक हो सकता है धीरे धीरे अनुभव के अनुसार वेतन में भी वृद्धि होती है। वेतन निर्भर इस बात पर भी करत है की आप किस कम्पनी में किस पोस्ट के ऊपर कार्य कर रहे हैं। डाटा एनालिस्ट कोर्स करने के बाद आप कई तरह की जॉब पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं।



निष्कर्ष: डाटा एनालिस्ट कोर्स कैसे करें?

Data Analyst Course in Hindi में जाना की डाटा एनालिस्ट कोर्स कैसे करें? डाटा एनालिस्ट कोर्स कितने साल का होता है? और इसके करने के लिए क्या योग्यता का जरूरत होती है। डाटा एनालिस्ट कोर्स करने के बाद जॉब होना निश्चित होता है क्योंकि देश से लेकर विदेशों में इसकी मांग इतनी अधिक है की नौकरी की चिंता करने की आवश्यकता नही है।
Data Analyst Course Kaise Kare? इससे जुड़े किसी भी तरह की प्रश्न या सुझाव है तो हमें जरूर भेजें हमें आपके प्रतिक्रिया देख कर काफी खुशी होगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now